sushil kumar yadav

आखिर गुस्से में क्यों हैं RVP अध्यक्ष सुशील कुमार यादव, देखें वीडियो

NATIONAL POLITICS PRESS RELEASE RELIGION/ CULTURE

Bhopal (Madhya Pradesh, India) राष्ट्रीय वंचित पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुशील कुमार यादव ने कोरोना के मद्देनजर भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से बड़ी मांग की है। उन्होंने कहा है- 90 दिन से ज्यादा का समय हो रहा है और कोरोना प्रति मिनट अपनी रफ्तार बढ़ा रहा है। ऐसा लगता है कि सरकारों ने हथियार डाल दिए हों। महामहिम राष्ट्रपति से व्यक्तिगत अनुरोध है अपनी प्रतिष्ठा को बनाते हुए पूरे देश में राष्ट्रपति शासन की घोषणा करें। कोरोना से निपटने के लिए प्रशासन को पावर दें।

गरीबों को मरने के लिए रोड पर छोड़ दिया

श्री यादव ने कहा कि ये राजनीतिक दल कोरोना के माध्यम से राजनीति खेल रहे हैं। अपनी राजनीतिक रोटियां सेंक रहे हैं। इनको गरीब, बेरोजगार, वंचितों से कोई मतलब नहीं है। इन्हें मरने के लिए रोड पर छोड़ दिया है। क्या दिया है इतने दिनों में। लाचार, गरीब, आदमी के पैर में छाले हैं, चाहे महिलाएं हों, छोटे बच्चे हों, बुजुर्ग हों, अपना बोझा उठाकर मीलों चला है। क्या वे इसलिए आपको वोट देते हैं कि रोड पर मरने के लिए छोड़ दिया जाए। 1947 से लेकर आज तक राजनीतिक दलों को जब इनकी जररूत हुई तो आपने इनके वोट का इस्तेमाल किया है। इनको जब आपकी जरूरत है तो मरने के लिए रोड पर छोड़ दिया है।

जमानत जब्त करने का समय आ गया

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा- मेरे मजदूर भाई, वंचित, शोषित, बेरोजगार, जिनके पैरों में छाले हैं, जिनके पास रोटी का साधन नहीं हैं, उनसे याद रखना चाहिए कि मध्य प्रदेश में उपचुनाव जानबूझकर कराया जा रहा है। कोरोना महामारी के बाद भी गरीब जनता पर चुनाव थोप दिया है। आप (राजनीतिक दल) इन्हें क्या समझते हैं कि ये मजबूर होकर फिर आपको चुनकर भेज देंगे। ये विधायकों की तरह बिकने वाले गरीब लोग नहीं हैं। ये दिखाएंगे अपने वोट की ताकत। मध्य प्रदेश की 24 सीटों पर जीतने का दावा करने वाले दलों की जमानत जब्त करने का समय आ गया है। मजदूर, वंचित और शोषित वर्ग के भाइयो जागो। सरकार में अपनी भागीदारी तय करो। आपको प्रजा बनाकर राज कर रहे हैं। अब आप ही राज करेंगे। आप ही सरकार को नियंत्रित करेंगे।

बड़े दलों को नीचे पटकना होगा

वे कहेत हैं- 24 सीटें आप जीतिए। तब ये सरकार बनाने के लिए हमारे पास चलकर आएंगे। तब हम उनको एक ही जवाब देंगे- सुनिए, बहुत सता लिया, अब हम तय करेंगे कि आपकी सरकार में हमारी भागीदारी क्या होगी। 24 सीटों पर जीतने वाले वंचित तबके के लोग मंत्री बनेंगे। आपके झांसे में नहीं आने वाले। इनके माध्यम से कई हजार करोड़ रुपये कोरोना में फंड एकत्रित कर लिया। कहा तो यह जाता है कि 9 हजार करोड़ रुपया एकत्रित कर लिया। देश की आबादी है 135 करोड़ है। अगर ईमानदारी से एक-एक व्यक्ति को एक-एक करोड़ रुपया मिले तो आपकी जरूरत ही नहीं है। ये कोरोना से स्वयं निपट लेंगे। पर आप कहां दोंगे। आप तो चुनाव के लिए फंड इकट्ठा करते हो और मोहरा इनको बनाते हो। अब नहीं चलेगा। ये आपके विधायकों की तरह बिकने वाले लोग नहीं हैं। ये गरीब हैं, लाचार हैं, मजबूर हैं लेकिन खुद्दार हैं। वंचित भाइयो आपको अपनी खुद्दारी दिखानी होगी। बड़े दलों को नीचे पटकना होगा। इनको बताना होगा कि तुम्हारे बिना सरकार नहीं चलेगी। तुम्हारी नीति लागू होगी।

वंचित वर्ग राज करेगा

श्री यादव ने कहा- सरकारें तुम्हारे उद्धार के लिए काम करेंगी। गरीब तबके के लिए रोजगार की व्यवस्था करेंगी। हर वंचित परिवार से एक-एक परिवार को रोजगार देना होगा। हम आने वाले दिनों में प्रदेश में ही नहीं, पूरे देश में सरकार बनांगे। यह वंचित वर्ग राज करेगा। ये जाग गया है, भ्रमित नहीं कर सकते।

सिर्फ हंगामा खड़ा करना मेरा मकसद नहीं

मेरी कोशिश है कि ये सूरत बदलनी चाहिए

मेरे सीने में न सही तेरे सीने में सही

हो कहीं भी आग लेकिन आग जलनी चाहिए।

घर-घर रोटी और रोजगार चाहिए

अब देश और प्रदेश में वंचितों की सरकार चाहिए।