Mathura (Uttar Pradesh, India)।मथुरा।श्री माथुर चतुर्वेद परिषद की प्रथम कार्यकारिणी की बैठक परिषद के अध्यक्ष राकेश चतुर्वेदी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। चतुर्वेद समाजवाडी पर परिषद के अध्यक्ष व अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व परिषद के मुख्य संरक्षक महेश पाठक द्वारा मां यमुना के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर बैठक का शुभारंभ किया गया। बैठक में सर्वप्रथम सर्वसम्मति से हुए चुनाव की पुष्टि की गई तत्पश्चात चार संरक्षक गणों की नियुक्ति की गई जिसमें सर्व गोपेश्वर नाथ चतुर्वेदी, नवीन नागर, गिरधारी लाल पाठक व परिषद के पूर्व अध्यक्ष दिनेश पाठक को सर्वसम्मति से आगामी तीन वर्षों के लिए संरक्षक नियुक्त किया गया। तत्पश्चात पुण्य तीर्थ विश्राम घाट पर होने वाले सौंदर्य करण जो तीर्थ यात्रियों की आवश्यकता है का बजट महामंत्री राकेश तिवारी एडवोकेट ने पेश किया जिसे सर्वसम्मति से पास किया गया और यथाशीघ्र सभी कार्य कराने की बात कही गई तत्पश्चात समाज के सभी डेराओ जिसमें प्रमुख रुप से बड़ौदा मुंबई ग्वालियर बनारस इलाहाबाद नाथद्वारा और अहमदाबाद सभी पर चर्चा हुई और इन सभी को और आधुनिक और सुविधा युक्त कैसे बनाया जाए मुख्य अतिथि पद से बोलते हुए परिषद के मुख्य संरक्षक एवं अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री महेश जी पाठक द्वारा नवनिर्वाचित अध्यक्ष राकेश चतुर्वेदी को इस वर्तमान आधुनिक युग में सभी को साथ लेकर सर्वप्रथम जितने भी चतुर्वेदी यों के स्थान जहां पर है उस में प्रमुख रूप से बड़ौदा डेरा का नवीनीकरण समाजवाड़ी का सुंदरीकरण और समाज के प्रत्येक व्यक्ति को रोजगार मिले उसको कोई असुविधा ना हो का ख्याल रखते हुए सभी कार्यकारिणी को शुभकामनाएं दी और कहा कि आगे निरंतर कार्य करती रहे अपने अध्यक्षीय भाषण में राकेश चतुर्वेदी ने कहा कि मैं मुख्य संरक्षक जी के मार्गदर्शन और नेतृत्व में जो जिम्मेदारी मुझे दी गई है मैं उस जिम्मेदारी के तहत यथाशीघ्र सभी कामों को आप सभी के सहयोग से पूर्ण करने की भरपूर कोशिश करूंगा
- Agra News: बांझपन भी टीबी का लक्षण, जांच कराएं : सीएमओ - September 7, 2024
- लखनऊ: ट्रांसपोर्ट नगर में तीन मंजिला इमारत ढही, एक की मौत, मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका - September 7, 2024
- स्वच्छ वायु सर्वेक्षण 2023-24 में आगरा टॉप थ्री में, महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाह और नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल का सम्मान और 50 लाख रुपये मिले - September 7, 2024