मुंबई (अनिल बेदाग): करीब 15 साल पहले गोधूलि बेला फिल्म्स के बैनर तले लेखक, निर्माता और निर्देशक शंभु सोनी का धार्मिक धारावाहिक “गोमाता” आस्था चैनल पर 26 एपिसोड्स में प्रसारित हुआ था।
अब शंभु सोनी एक बार फिर गौमाता पर नया धारावाहिक लेकर आ रहे हैं, जिसका नाम है “गऊ गुणों की खान”। इस शो का निर्माण रामानुज भट्टड़ कर रहे हैं और इसका प्रसारण संस्कार चैनल पर होगा।
सोनी ने जानकारी दी कि श्राद्ध पक्ष के बाद इस धारावाहिक की शूटिंग शुरू की जाएगी। उनका कहना है कि “गऊ गुणों की खान” का उद्देश्य गोहत्या पर रोक लगाना और गौसंवर्धन के महत्व को समाज के सामने लाना है।
यह शो किसी व्यावसायिक लाभ के लिए नहीं, बल्कि देशभर के सक्षम और उदार गोभक्तों के सहयोग से बनाया जा रहा है।
-up18News
Latest posts by Dr. Bhanu Pratap Singh (see all)
- कोलकाता अग्निकांड में भारी तबाही: अब तक 16 शव बरामद, 13 लापता; पहचान के लिए होगा DNA टेस्ट - January 29, 2026
- आगरा में अवैध शस्त्र लाइसेंस घोटाला: STF के हाथ अब तक खाली, नोटिस के बाद भी नहीं मिली फाइलें - January 29, 2026
- डेमोक्रेटिक संघ की चेंज मेकर्स लिस्ट 2025 में शामिल हुईं आईएएस हरि चंदना - January 29, 2026