Agra, Uttar Pradesh, India. नेशनल चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स, यूपी, आगरा की नई कार्यकारिणी गठित हो गई है। युवा शलभ शर्मा अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं। उन्होंने कहा कि आगरा उद्योग एवं व्यापार के हित में वे अपनी टीम के साथ मिलकर हर संभव प्रयास करेंगे। उद्यमियों के हित में जी जान लगा देंगे। आगरा के विकास और उद्योग हित में शहर का कोई भी नागरिक उन्हें सुझाव दे सकता है।
चुनाव समिति के चेयरमैन प्रदीप कुमार वार्ष्णेय ने चुनाव परिणामों के घोषणा कीषट
उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशियों में मयंक मित्तल को 261, राम रतन मित्तल को 216, संजय गोयल को 267 तथा योगेश जिंदल को 257 मत प्राप्त किए कोषाध्यक्ष पद के प्रत्याशियों में विजय कुमार गुप्ता ने169 एवं मनोज कुमार गुप्ता ने 429 मत प्राप्त किए। इस प्रकार 2 उपाध्यक्ष पद के लिए मयंक मित्तल एवं संजय गोयल को तथा कोषाध्यक्ष पद के लिए मनोज कुमार गुप्ता को विजयी घोषित किया गया।
इस प्रकार वित्तीय वर्ष 2022-23 (1 अप्रैल 2022 से 31 मार्च 2023 तक) कार्यकाल हेतु नेशनल चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स यूपी आगरा के चयनित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष एवं कार्यकारिणी सदस्य पदों की घोषणा की गई। श्री शलभ शर्मा अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किये गए। उन्हें निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया जो अपने आप में बहुत बड़ी बात है।

12 समूह में चयनित कार्यकारिणी सदस्य की घोषणा इस प्रकार की गई-
समूह संख्या-1 (फाउंड्री कास्टिंग्स फेरस/-फेरस, रोलिंग मिल्स इत्यादि): सर्व श्री राकेश सिंघल- फार्मर इंडस्ट्रीज, मनोज बंसल-अनिल मेटल इंडस्ट्रीज (फाउंड्री डिवीजन)
समूह संख्या –2 ( डीजल इंजन जनरेटर एंड पंप्स निर्माता/ रिलेटेड स्पेयर्स): सर्वश्री राकेश कुमार मित्तल, वीआर एंटरप्राइजेज, अनिल अग्रवाल -जिंदल एक्सपोर्ट्स,संजीव कुमार गुप्ता-इंटरनेशनल पिस्टन्स इंडस्ट्रीज
समूह संख्या-3 (कोल्ड स्टोरेज एंड फूड प्रोसेसिंग): चंद्र मोहन खंडेलवाल, रामबाबू परांठे वाले, राजकुमार भगत- भगत हलवाई प्राइवेट लिमिटेड।
समूह संख्या-4 (फुट वियर एंड कंपोनेंट्स निर्माता): अंबा प्रसाद गर्ग -अंबा एसोसिएट्स, अभिषेक रली- गाइड फुटवियर।
समूह संख्या-6 ( ट्रेडर्स): अतुल कुमार बंसल -अग्रवाल किराना कॉरपोरेशन, मुरारी लाल गोयल -गोयल पेंट एंड हार्डवेयर स्टोर्स, दिलीप शर्मा -भारद्वाज बिल्डर्स, शंभू कुमार अग्रवाल -राम नाथ शंभू कुमार।
समूह संख्या–7 (होटल्स रेस्टोरेंट्स टूर ऑपरेटर्स एंड हैंडीक्राफ्ट निर्माता एवं एंपोरियम्स टैक्सटाइल्स कारपेट एंड दरी): अनूप गोयल- विर्गो इंटरनेशनल।
समूह संख्या-8 ( इलेक्ट्रॉनिक इलेक्ट्रिकल एंड हाउसहोल्ड अप्लायंसेज): अखिलेश कुमार अग्रवाल- किरनोटिक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड
समूह संख्या–9 (सीमेंट फर्टिलाइजर्स केमिकल्स एंड पेस्टिसाइड्स प्लास्टिक एंड रबर): मनीष बंसल-अलका इंटरप्राइजेज, नितिन अग्रवाल-स्टार डिस्ट्रीब्यूटर्स
समूह संख्या–11 (रियल एस्टेट डेवलपर्स बिल्डर्स): कौशल किशोर सिंघल- सिंघल हाउसिंग प्राइवेट लिमिटेड।
समूह संख्या-12 (सर्विस/ प्रोफेशनल एंड अदर्स): सचिन सारस्वत-एपिकल प्रोजेक्ट्स- (आइफा) निर्वाचित किए गए।
इस अवसर पर अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने अपने सन्देश में नवनिर्वाचित टीम को हार्दिक बधाई प्रेषित करते हुए कहा कि चैम्बर की गतिविधियों को आगे बढ़ाने में वे हर संभव सहयोग प्रदान करेंगे। आशा की जाती है कि जो कार्य पूर्ण होने की प्रक्रिया में ,हैं उन्हें आगे बढ़ाया जायेगा।
- समीरा खान मही बाबू88 स्पोर्ट्स में शामिल: मनोरंजन और गेमिंग में एक रणनीतिक साझेदारी - March 4, 2025
- यूपी के चंदौली में अचानक 2 हिस्सों में बटी नंदन कानन एक्सप्रेस, यात्रियों में मचा हड़कंप - March 4, 2025
- औरंगजेब पर सियासी घमासान: सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने अबु आजमी के बयान का किया समर्थन, बोले- शिंदे को इतिहास का ज्ञान नहीं - March 4, 2025