‘शक्तिमान रिटर्न्स’: पॉकेट एफएम पर भारत के सुपरहीरो की नई उड़ान

ENTERTAINMENT

मुंबई (अनिल बेदाग): भारत के सबसे प्रिय सुपरहीरो शक्तिमान एक बार फिर लौट आए हैं — लेकिन इस बार एक नए और अनोखे रूप में! ऑडियो सीरीज़ प्लेटफॉर्म पॉकेट एफएम ने 40 एपिसोड की रोमांचक ऑडियो सीरीज़ ‘शक्तिमान रिटर्न्स’ लॉन्च की है, जिसमें खुद मुकेश खन्ना अपनी प्रतिष्ठित आवाज़ के साथ फिर से शक्तिमान की भूमिका निभा रहे हैं।

यह नई सीरीज़ केवल एक नॉस्टैल्जिक सफर नहीं, बल्कि एक गहरी सोच के साथ बुनी गई पर्यावरण-आधारित थ्रिलर है। इस बार शक्तिमान की जंग किसी दानव या अपराधी से नहीं, बल्कि मानवता के लालच और प्रकृति के दोहन से है। उसका दुश्मन महातत्व पृथ्वी के संतुलन को किसी भी कीमत पर बहाल करना चाहता है — और शक्तिमान को पाँच रहस्यमयी ‘मणियों’ की खोज करनी है, जो उसे सिखाएंगी कि असली शक्ति करुणा में है, विनाश में नहीं।

करीब 10 घंटे की इस सिनेमैटिक ऑडियो यात्रा में पुराने प्रिय किरदार जैसे गंगाधर शास्त्री, गीता विशवास, महात्मा और टीआरपी बाबा भी लौट आए हैं — जिससे सीरीज़ में पुरानी यादों और नए जोश का बेहतरीन संगम देखने को मिलता है।

लॉन्च के मौके पर पॉकेट एफएम ने 90 के दशक के प्रतिष्ठित खलनायकों — गुलशन ग्रोवर, रंजीत और सुरेंद्र पाल — को लेकर एक मज़ेदार एड फिल्म “डिस्ट्रेस्ड विलेंस” भी रिलीज़ की, जिसने सोशल मीडिया पर ज़बरदस्त नॉस्टैल्जिया की लहर पैदा कर दी।

‘शक्तिमान रिटर्न्स’ सिर्फ एक ऑडियो सीरीज़ नहीं, बल्कि एक प्रेरणादायक यात्रा है — जो यह याद दिलाती है कि भारतीय नायक आज भी उतने ही मजबूत, विचारशील और प्रेरणादायी हैं जितने पहले थे।

-up18News

Dr. Bhanu Pratap Singh