KGF: Chapter 2 देख यश की मुरीद हुईं कंगना, बिग बी से की तुलना

KGF: Chapter 2 देख यश की मुरीद हुईं कंगना, बिग बी से की तुलना

ENTERTAINMENT


इन दिनों हर तरफ KGF: Chapter 2 की धूम है। यह फिल्‍म जहां बॉक्‍स ऑफिस पर तूफान की तरह कमाई कर रही है, वहीं आम दर्शक से लेकर सिलेब्रिटीज तक इस फिल्‍म, इसके लीड एक्‍टर यश और डायरेक्‍टर प्रशांत नील की खूब तारीफ कर रहे हैं। बॉलीवुड एक्‍ट्रेस कंगना रनौत ने भी यह फिल्‍म देख ली है और वह फिल्‍म के ‘रॉकी भाई’ यानी यश की इस कदर मुरीद हो गई हैं कि उन्‍होंने उनकी तुलना महानायक अमिताभ बच्‍चन से कर दी है। जी हां, कंगना ने यश को भारतीय सिनेमा का नया ‘एंग्री यंग मैन’ भी बता दिया है। कंगना ने कहा है कि हिंदुस्‍तानी सिनेमा की दुनिया में कई साल से जो एक खालीपन था, उसे यश ने पूरा किया है।
कंगना ने अपनी इंस्‍टाग्राम स्‍टोरी पर KGF: Chapter 2 का एक पोस्‍टर शेयर किया है, जिसमें यश नजर आ रहे हैं। यश ने फिल्‍म में राजा कृष्‍णप्‍पा बेरिया उर्फ रॉकी का किरदार निभाया है। कंगना ने इसके साथ यश को टैग करते हुए लिखा है, ‘यश भारत को वो एंग्री यंग मैन है, जो पिछले कई दशकों से मिसिंग था। उन्‍होंने 70 के दशक में अमिताभ बच्‍चन के बाद आए खालीपन को भरने का काम किया है।… शानदार।’
राम चरण, जूनियर एनटीआर, अल्‍लू अर्जुन की भी तारीफ
भारतीय फिल्‍म इंडस्‍ट्री में 70 और 80 के दशक में अमिताभ बच्‍चन को ‘जंजीर’, ‘डॉन, ‘दीवार’ जैसी फिल्‍मों से ‘एंग्री यंग मैन’ का टाइटल मिला था। बॉलिवुड के यह महानायक आज 79 की उम्र में भी दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं। खैर, अपने पोस्‍ट में कंगना ने एक और कोलाज फोटो शेयर की है। इसमें यश के साथ राम चरण, जूनियर एनटीआर और अल्‍लू अर्जुन दिख रहे हैं। कंगना ने इस कोलाज के साथ लिखा है, ‘दक्षिण के सुपरस्‍टार्स‍ जमीन से जुड़े हुए हैं, अपनी संस्‍कृति से जुड़े हुए हैं… अपने टैलेंट के अलावा उनकी मेहनत में एक सच्‍चाई है और यही दर्शकों को पसंद आती है।’ कंगना के इसके ताली बजाने वाली इमोजी भी लगाई है।
अमिताभ की फिल्‍मों के बारे में यश ने कही थी ये बात
इससे पहले ‘बॉलीवुड हंगामा’ संग बातचीत में यश से पूछा गया था कि यदि उन्‍होंने अमिताभ की किसी रीमेक में काम करने का मौका मिला तो वह कौन सी फिल्‍म करना चाहेंगे? इसके जवाब में यश ने कहा, ‘मुझे पर्सनली रीमेक पसंद नहीं है और अगर बात अमिताभ बच्‍चन की है तो मुझे लगता है कि उनकी फिल्‍मों को नहीं छूना ही बेहतर है। वो क्‍लासिक फिल्‍में हैं।’
कोलार गोल्‍ड फील्‍ड्स और रॉकी
‘केजीएफ: चैप्‍टर 2’ बीते दिनों 14 अप्रैल को रिलीज हुई है। फिल्‍म में यश के साथ संजय दत्त, रवीना टंडन, प्रकाश राज, मालविका अविनाश जैसे दिग्‍गज हैं। फिल्‍म की कहानी कोलार गोल्‍ड फील्‍ड्स में रॉकी की बादशाहत और इस पावर को फिर से पाने की अधीरा की जिद की है। साथ में है ढेर सारा पॉलिटिक्‍स और हाई-ऑक्‍टेन एक्‍शन।
-एजेंसियां

Dr. Bhanu Pratap Singh