यूपी के झांसी में मंगलवार दोपहर समथर कस्बा के पहाड़पुरा तिराहे के पास खेत में चोरी-छिपे चल रही पटाखा फैक्टरी में अचानक विस्फोट हो गया। विस्फोट होने से वहां आग लग गई। हादसे में सात महिलाओं समेत एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलों को मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। यहां चार महिलाओं की हालत नाजुक बताई जा रही है।
कस्बा निवासी आतिशबाज बन्ने खां सरकारी जमीन पर चोरी-छिपे पटाखों का निर्माण करा रहा था। फैक्टरी में मौजूद कर्मचारियों का कहना है दोपहर करीब ढाई बजे पटाखों में बारुद भरते समय अचानक तेज आवाज के साथ विस्फोट हो गया। धमाके की आवाज दूर तक सुनी गई।
हादसे में आरती (18) पुत्री लक्ष्मण, रोहिणी (16) रामकुमार, विनोद (18) सुखदेवी (46) पत्नी लक्ष्मण, शिवानी (18) पुत्री रवि, नसरीन (35) पत्नी बन्ने, लक्ष्मी साहू (40) पत्नी महेश समेत अन्य घायल हो गए।
हादसे की सूचना पर सीओ हरिमोहन सिंह, थाना प्रभारी अजमेर सिंह भदौरिया समेत अन्य पुलिस अफसर पहुंच गए। एसपी (आरए) गोपीनाथ सोनी के मुताबिक घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
-एजेंसी
- Agra News: आगरा के रामलीला मैदान में हुआ रावण दहन, जय श्रीराम के जयकारों से गूंज उठीं चहुं ओर की दिशाएं - October 13, 2024
- दिल्ली के लाल किला रामलीला मैदान में हुआ रावण दहन, PM मोदी और राष्ट्रपति मुर्मू रहीं मौजूद - October 13, 2024
- मुंबई में सरेआम एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार - October 13, 2024