उत्तर प्रदेश सरकार ने देर रात कई जिलों के डीएम का तबादला कर दिया। ट्रांसफर लिस्ट के मुताबिक, बरेली विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष जोगिंदर सिंह को पीलीभीत का डीएम बनाया गया है। अलीगढ़ के डीएम इंद्र विक्रम सिंह को इसी पद पर गाजियाबाद भेजा गया है। गाजियाबाद के डीएम आरके सिंह को कानपुर नगर का डीएम बनाया गया है।
वहीं, कानपुर नगर के डीएम विशाख जी. को अलीगढ़ का डीएम बनाया गया है। फर्रुखाबाद के डीएम संजय कुमार सिंह प्रथम को रामपुर भेजा गया है। वहीं, रामपुर के डीएम रविंद्र कुमार मंदर को जौनपुर का डीएम बनाया गया है।
इसके साथ ही, गाजियाबाद और रामपुर के डीएम को चुनाव आयोग की तैनाती की 3 साल की अवधि के मानक के तहत हटाया गया है। इसके अलावा खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के विशेष सचिव दिव्यांशु पटेल को मुरादाबाद का नगर आयुक्त और आगरा के मुख्य विकास अधिकारी मनिकनंदन ए. को बरेली विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया गया है।
इसके साथ ही जौनपुर के डीएम अनुज झा को एसीईओ राज्य निर्वाचन आयोग बनाया गया। वहीं, श्रम विभाग में तैनात निशा आनंद डीएम अमेठी बनायी गयीं हैं।
-एजेंसी
- लेखक गाँव: शब्दों की साधना और सृजन का हिमालय - November 3, 2025
- Agra News: ‘ढाई आखर प्रेम का’ में गूंजे कबीर के सबद, ग़ज़ल गायक सुधीर नारायण ने सस्वर दी भाईचारे और प्रेम की संदेशभरी प्रस्तुति - November 3, 2025
- CM योगी का विपक्ष पर तंज, बोले- इंडी गठबंधन के तीन बंदर– पप्पू, टप्पू और अप्पू, जो सच बोल, देख और सुन नहीं सकते - November 3, 2025