जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में लश्कर के टॉप आतंकी कमांडर समेत दो आतंकी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी – Up18 News

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में लश्कर के टॉप आतंकी कमांडर समेत दो आतंकी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

REGIONAL

 

जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में रविवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ के बाद दो आतंकवादी मारे गए। मृतकों में से एक को लश्कर-ए-तैयबा का शीर्ष कमांडर माना जा रहा है। अभी तक आतंकियों के शव बरामद नहीं हुए हैं जिले के लैरो-परिगाम इलाके में रविवार को आतंकवादियों से मुठभेड़ शुरू हुई थी ।  कश्मीर जोन पुलिस ने एक्स (ट्विटर) पर एक पोस्ट कर इसकी जानकारी दी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दो आतंकियों को मार गिराया गया है।

सुरक्षाबलों ने आतंकियों के ठिकाने से सटे मकानों से कई लोगों को सुरक्षित जगह पहुंचाया ताकि गोलीबारी में उन्हें किसी प्रकार का नुकसान न पहुंचे। आतंकियों के ठिकाने को सुरक्षाबलों ने चारों तरफ से घेर लिया है ताकि उन्हें भागने का मौका न मिले। देर रात दो आतंकियों को मार गिराया था।

पुलवामा पुलिस को रविवार देर शाम सूचना मिली कि परिगाम नीवा में स्वचालित हथियारों से लैस दो ये तीन आतंकियों का दल देखा। पुलिस ने उसी समय सेना और सीआरपीएफ के जवानों के साथ आतंकियों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया।

सुरक्षाबलों ने जैसे ही गांव की घेराबंदी शुरू की तभी एक मकान में छिपे आतंकियों ने उन्हें देख लिया। आतंकियों ने घेराबंदी तोड़ भागने के लिए जवानों पर पर ग्रेनेड फेंका और उसके बाद फायरिंग की। सुरक्षाबलों ने भी खुद को बचाते हुए जवाबी फायर किया और उसके बाद गांव में मुठभेड़ शुरू हो गई।

इससे पहले 18 अगस्त को उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों के हाथ बड़ी सफलता लगी थी। सुरक्षाबलों ने यहां तलाशी अभियान के दौरान बड़ी मात्रा में हथियारों की खेप बरामद की थी। खुफिया एजेंसियों से मिले इनपुट पर कार्रवाई करते हुए सेना, बीएसएफ और पुलिस की संयुक्त टीम ने 15 से 18 अगस्त तक कुपवाड़ा के माछिल सेक्टर में व्यापक तलाशी अभियान चलाया है।

तलाशी अभियान के दौरान हथियारों का बड़ा जखीरा जब्त किया गया था। इसमें पांच एके राइफल्स, सात पिस्तौल, चार हैंड ग्रेनेड और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की थी।

Compiled-up18 News

Dr. Bhanu Pratap Singh