यूपी निकाय चुनाव के पहले चरण के मतदान के दौरान मैनपुरी में एसडीएम वीरेंद्र कुमार मित्तल की हार्ट अटैक से मौत
यूपी नगर निकाय चुनाव के पहले चरण का मतदान के दौरान मैनपुरी में ड्यूटी पर तैनात एसडीएम वीरेंद्र कुमार मित्तल की हार्ट अटैक से गुरुवार सुबह मौत हो गई। वीरेंद्र कुमार निकाय चुनाव में नगर पंचायत ज्योंति खुड़िया में अध्यक्ष पर लिए निर्वाचन अधिकारी थे। हालत बिगड़ने पर उन्हें सुबह अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।
एसडीएम वीरेंद्र कुमार मित्तल (57) पहले से ही बीमार रहते थे। इसके लिए उन्होंने वीआरएस के लिए आवेदन भी किया था, लेकिन उनका आवेदन स्वीकार नहीं किया गया। ऐसे में वो लगातार काम कर रहे थे।
2018 बैच के पीसीएस अधिकारी रहे वीरेंद्र कुमार पिछले दो साल से मैनपुरी जिले में एसडीएम के पद पर तैनात थे। कुरावली और मैनपुरी सदर तहसील के एसडीएम भी रहे हैं। वीरेंद्र कुमार वर्तमान में जिलाधिकारी कार्यालय में संबद्घ चल रहे थे। वो पंचायत ज्योंति खुढिया में चुनाव अधिकारी की ड्यूटी निभा रहे थे। उन्होंने नामांकन से लेकर जांच, चुनाव चिन्ह आवंटन, मतपत्र आवंटन और पोलिंग पार्टियों की रवानगी का भी काम देखा।
सिविल लाइन स्थित आवास पर सुबह वीरेंद्र कुमार मित्तल ड्यूटी के तैयार हो रहे थे, तभी उनके सीने में दर्द हुआ। उनको इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह, सीडीओ विनोद कुमार समेत अन्य अधिकारियों ने शोक जताया है। परिवार के लोगों का इंतजार किया जा रहा है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।
- Agra News: जिलाधिकारी ने किया उर्वरक गोदामों का औचक निरीक्षण, खाद वितरण में पारदर्शिता के दिए सख्त निर्देश - September 19, 2025
- Agra News: जिलाधिकारी ने की उर्वरक वितरण व्यवस्था की समीक्षा, पारदर्शिता सुनिश्चित करने के दिए कड़े निर्देश - September 19, 2025
- जतस्या ध्रुवम मरणम: सीरत कपूर को मिला JD चक्रवर्ती का साथ और सराहना - September 19, 2025