अनुसूचित मोर्चा के पदाधिकारी ने शादी का झांसा देकर पांच से कर दुष्कर्म

अनुसूचित मोर्चा के पदाधिकारी ने शादी का झांसा देकर नाबालिग छात्रा से किया दुष्कर्म

Crime

 

  • दो साल पहले छात्रा होटल में मिलने नहीं आई तो कर दिये थे वीडियो और फोटो वायरल
  • आरोपी के परिजनों ने युवती की मां से की थी बात और अब कर ली दूसरी जगह शादी

 

आगरा। स्वर्ण समाज की युवती को अनुसूचित मोर्चे का एक पदाधिकारी युवक पिछले पांच साल से अश्लील वीडियो और फोटो के जरिये यौन शोषण करता आ रहा है। दरोगा के सामने आरोपी पक्ष ने शादी की बात कहकर उसे टरका दिया। युवती पिछले सात दिन से बोदला पुलिस चौकी के चक्कर काटकर परेशान है। आरोप है कि चौकी इंचार्ज ने यह कहकर भगा दिया कि युवक ने दूसरी जगह शादी कर ली है। अब तुम कुछ नहीं कर सकती हो। युवती के पास आरोपी युवक के साक्ष्य बतौर तमाम फोटो मौजूद हैं। वह दसवीं कक्षा की छात्र थी। तब आरोपी युवक ने दुष्कर्म किया और वीडियो बना ली थी। धमकी दी कि किसी से बोला तो तेरे भाई को मरवा दूंगा।

मामला कुछ इस प्रकार है। थाना जगदीशपुरा के राहुल नगर निवासी युवती बारवीं के बाद पढ़ाई छोड़ चुकी है। पिता की चौदह साल पहले मौत हो चुकी है। घर में एक छोटा भाई है और मां है। सभी मामा के दिये घर में रहते हैं। परिवार मूलरूप से मध्यप्रदेश का रहने वाला है। युवती ने बताया कि वर्ष 2018 में पड़ोसी से झगड़ा हो गया था। झगड़े में मदद के लिए बोदला निवासी एक युवक घर आया था।

युवक मौजूदा अनुसूचित मोर्चा में पदाधिकारी है। युवती दसवीं की परीक्षा दे रही थी। वह 16 साल की नाबालिग थी। युवक का घर में आना-जाना हो गया। वह एक दिन परीक्षा के बाद स्कूल के बाहर मिल गया। उसने बोला कि घर छोड़ दूंगा। वह उसे बिचपुरी स्थित एक होटल के कमरे में ले गया। छात्रा ने पूछा यहां क्यों लाये हो तो मेरे साथ जबरदस्ती की। उसका वीडियो और फोटो खींच लिये।

युवक ने छात्रा को धमकी दी थी कि किसी को बताया तो वीडियो वायरल कर दूंगा। तेरे भाई को जान से मारवा दूंगा। तू मेरी पहुंच तो जानती ही है। युवती डर गई। उसके बाद आरोपी युवक उसे होटल में जब मन करता बुला लेता।

दो साल पहले अश्लील वीडियो कर दिये थे वायरल
युवती के मुताबिक वर्ष 2020 में कोरोना समय आरोपी ने होटल बुलाया। उसने आने से मना कर दिया तो पूर्व में बनाई हुई वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिये थे। बोदला क्षेत्र में युवती की बहुत बदनामी हुई। आरोपी के पिता ने युवती की मां से कहा था कि वह बेटे के साथ लड़की की शादी करवा देंगे। पुलिस के पास जाने से कुछ नहीं होगा। विधवा महिला डर गई और समझ गई कि बिन बाप की बेटी है। बदनामी होने पर कौन शादी करेगा। इसके बाद तो आरोपी लड़के की हिम्मत बढ़ गई। वह युवती की मां के घर से जाने के बाद आने लगा।

आरोपी ने दूसरी जगह कर ली शादी
युवक ने युवती से बोला कि अपनी मां से पांच लाख रुपये दिलवा दे, कुछ मिलाकर कार शादी में रख लेंगे। दोनों के परिवार का नाम हो जायेगा। युवती ने मना कर दिया। युवती को जानकारी हुई कि 22 फरवरी को वह दूसरी जगह शादी कर रहा है। 21 फरवरी को युवती अपनी मां के साथ जगदीशपुरा थाने पहुंची। थाने से पुलिस ने चौकी इंचार्ज बोदला के पास भेज दिया। दरोगा ने आरोपी पक्ष को थाने बुलाया। उनके साथ क्षेत्रिय पार्षद का भाई भी पहुंचा। युवक के पिता ने एक बार फिर युवती से कहा कि तुम परेशान न हो शादी करवा देंगे। उसी रात आरोपी पक्ष घर का ताला लगाकर भाग गये। युवती 22 फरवरी को चौकी पर पहुंची। उसने कहा कि लड़का दूसरी जगह शादी कर रहा है। आप लोग मेेरे साथ चलो। दरोगा ने कह दिया कि पहले मुकदमा दर्ज करवाओं उसके बाद देखेंगे और जाने से मना कर दिया। आरोपी की शादी हो गई।

दरोगा ने चौकी से भगा दी युवती
युवती 23 फरवरी को फिर से बोदला चौकी पर गई। दरोगा ने युवक के पिता को थाने बुलाया। आरोपी के पिता ने कहा किअब तो शादी हो गई। बेटे और बहूू को दूर शिफ्ट कर दिया है। तू भी अपनी दूसरी जगह शादी कर ले। दरोगा भी पीड़ित युवती से बोले कि मुकदमा दर्ज करने से क्या हो जायेगा। वह आज जेल जायेगा दो दिन में छूट आयेगा। युवती सहम गई। बुधवार को भी युवती चौकी के बाहर इस उम्मीद से खड़ी थी कि उसकी सुनवाई हो जाये।

युवती थाने पर आई मुझसे मुलाकात नहीं हुई है। चौकी पर उसकी सुनवाई नहीं हुई। इसकी मैं जानकारी करता हूं। जो भी पीड़ित की तहरीर होगी, उस पर तत्काल एक्शन होगा।
देवेन्द्र शंकर पांडेय- इंस्पेक्टर जगदीशपुरा

Dr. Bhanu Pratap Singh