जिला कारागार की बैरकों में हैं 554 की सापेक्ष 1537 बंदी

Crime HEALTH NATIONAL POLITICS PRESS RELEASE REGIONAL RELIGION/ CULTURE

Mathura (Uttar Pradesh, India) मथुरा। कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए ऑनलाइन विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। जिला कारागार मथुरा का निरीक्षण जनपद न्यायालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया, जिसकी अध्यक्षता सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दीक्षाश्री ने की। इस अवसर पर प्रशिक्षु अपर सिविल जज जूनियर डिविजन मथुरा मनीष कुमार सिंह, हर्षिता सिंह, निहारिका पांडेय, बुशरा खुर्शीद, देवांशु सैनी, अभिषेक शर्मा, दीपा सैनी, जिला कारागार मथुरा के चिकित्सा डॉ. उपेंद्र सोलंकी, डिप्टी जेलर संदीप कुमार तथा जिला कारागार के बंदिगण उपस्थित रहे।

सभी बंदियों , अधिकारियों व कर्मचारियों को 695 मास्क दिए जा चुके हैं
ऑनलाइन निरीक्षण में उपस्थित जेल चिकित्सक डॉ उपेंद्र सोलंकी द्वारा बताया गया कि जिला कारागार मथुरा में 554 बंदियों की निरुद्धि क्षमता है जिसके सापेक्ष लगभग 1537 बंदी बैरकों में बंद हैं, इस कारण बंद बैरक में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जाना संभव नहीं हो पा रहा है। जिला कारागार मथुरा में लगभग 2518 पुरुष व महिला बंदियों एवं 120 अधिकारियों व कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट कराया जा चुका है, जिनमें से 97 बंदी तथा एक जेल अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे, जिनकी पुनः कोरोना जांच कराए जाने पर 72 बंदी, अधिकारी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है शेष रिपोर्ट आना बाकी है। वर्तमान में महिला बैरक में कोई महिला बंदी पॉजिटिव नहीं है। सभी बंदियों , अधिकारियों व कर्मचारियों को 695 मास्क दिए जा चुके हैं परंतु उनका उपयोग कुछ बंदी नहीं कर रहे हैं। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मथुरा जेल अधीक्षक जिला कारागार मथुरा को निर्देशित किया जाता है कि बंदियों द्वारा मास्क का प्रयोग अनिवार्य करें।

प्रत्येक सप्ताह में कम से कम एक बार जिला कारागार का विजिट करना अति आवश्यक है
जिला कारागार मथुरा में बढ़ते कोरोना संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मथुरा द्वारा निर्देशित किया गया कि पॉजिटिव पाए गए बंदियों को आइसोलेशन वार्ड में मास्क के प्रयोग के साथ उचित दूरी पर रखा जाए तथा उनके स्वास्थ्य अनुरूप भोजन दवाई इत्यादि की व्यवस्था रहे।


जेल चिकित्सक डॉ उपेंद्र सोलंकी द्वारा अवगत कराया गया कि वर्तमान में कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए अस्थाई जेल मथुरा हेतु अतिरिक्त चिकित्सक की बहुत आवश्यकता है तथा जिला अस्पताल मथुरा अथवा सौ शैया अस्पताल वृन्दावन से विशेषज्ञों की टीम द्वारा प्रत्येक सप्ताह में कम से कम एक बार जिला कारागार का विजिट करना अति आवश्यक है।

सामान्य बंदियों को उचित भोजन प्रदान किया जा रहा है तथा मास्क का प्रयोग कराया जा रहा है
डिप्टी जेलर श्री संदीप कुमार द्वारा बताया गया कि वर्तमान में जिला कारागार मथुरा में प्रतिदिन तीन बार सैनिटाइजेशन कराया जा रहा है। पॉजिटिव पाए गए बंदियों को बैरक संख्या नौ में रखा गया है। सामान्य बंदियों को उचित भोजन प्रदान किया जा रहा है तथा मास्क का प्रयोग कराया जा रहा है।
ऑनलाइन विधिक साक्षरता शिविर में उपस्थित बंदियों से वार्ता की गई तथा उनके द्वारा बताई गई समस्याओं के समाधान हेतु जेल अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

Dr. Bhanu Pratap Singh