मानवीय कॉरिडोर खोलने के लिए रूस ने किया संघर्ष विराम का ऐलान

INTERNATIONAL


रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग के दसवें दिन रूस ने संघर्ष विराम की घोषणा की है. सोशल मीडिया पर किए एक पोस्ट में उन्होंने कहा कि रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि रूसी सेना मॉस्को के समयानुसार 10.00 बजे हमले रोक देगी ताकि लोगों की मदद के लिए मानवीय कॉरिडोर खोले जा सकें. इसके ज़रिए मारियुपोल और वोल्नोवाका शहरों के नागरिकों की मदद की जाएगी.
रूसी सरकार समर्थित मीडिया स्पुतनिक ने भी जानकारी दी है कि ये संघर्ष विराम 06.00 बजे लागू होगा और इस दौरान आम लोगों की मदद के लिए के मानवीय कॉरिडोर खोले जाएंगे.
संघर्ष विराम का ऐलान ऐसे समय में हुआ है जब यूक्रेन के अधिकांश हिस्सों में विनाशकारी मानवीय संकट की आशंका ज़ाहिर की जा चुकी है. इनमें कीव, खारकीव, सुमी, चेर्निगोव और मारियुपोल शहर सबसे ज़्यादा प्रभावित हैं.
यूक्रेन के राष्ट्रपति के सहयोगी मिखाइल पोदोलियाक ने कहा था कि लगभग 2 लाख लोग मारियुपोल से निकलने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि करीब 20 हज़ार लोग दोनेत्स्क क्षेत्र के वोल्नोवाखा इलाके को भी छोड़ना चाहते हैं.
मौजूदा समय में यूक्रेन को सबसे बड़े बंदरगाहों वाले दो शहर मारियुपोल और वोल्नोवाखा को रूस की सेना ने घेरा हुआ है और यहां हमले जारी हैं.
-एजेंसियां

Dr. Bhanu Pratap Singh