दुनिया भर में इन दिनों में कान फिल्म फेस्टिवल की चर्चा जोरों- शोरों पर है। फिल्मी दुनिया के सबसे बड़े फेस्टिवल में से एक कान महोत्सव में देश-दुनिया के कई बड़े कलाकार हिस्सा ले रहे हैं। इसी क्रम में भारतीय सिनेमा के मशहूर कलाकार आर माधवन भी इस फेस्टिवल में शिरकत करते नजर आए। दरअसल, अभिनेता की आने वाली फिल्म राॅकेट्री द नंबी इफेक्ट का कान फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर किया गया। इस खास मौके पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए माधवन ने सोशल मीडिया पर आभार व्यक्त किया है।
दरअसल, माधवन की इस फिल्म का प्रीमियर देख हर कोई उनकी तारीफ करता नजर आ रहा है। इसी क्रम में जाने-माने फिल्ममेकर अश्विनी चौधरी ने प्रीमियर की एक वीडियो फिल्म साझा कर माधवन की जमकर तारीफ की। फिल्ममेकर ट्वीट करते हुए लिखा, बहुत शानदार काम डायरेक्टर साहिब। अभिनेता माधवन को ढेर सारा प्यारा और टीम की ओर से बहुत-बहुत बधाई। अश्विनी चौधरी के इस ट्वीट का जवाब देते हुए अभिनेता माधवन ने लिखा, बहुत बहुत धन्यवाद अश्विनी जी। इसने सच में मेरे दिल को छुआ है।
मशहूर संगीतकार और गायक ए आर रहमान ने भी माधवन और उनकी इस फिल्म की तारीफ करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया। सिंगर ने ट्विटर पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, कान में अभी-अभी फिल्म राॅकेट्री द नंबी इफेक्ट देखी। भारतीय सिनेमा को एक नई आवाज देने के लिए माधवन का धन्यवाद। मशहूर निर्देशक शेखर कपूर ने भी माधवन और उनकी फिल्म की तारीफ की।
फिल्ममेकर ने ट्विटर पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, कितनी खूबसूरत फिल्म है रॉकेट्री। रॉकेट साइंटिस्ट नंबी नारायणन के जीवन पर आधारित फिल्म है। बीती रात फिल्म का कान में प्रीमियर हुआ था, जिसे खूबसूरती से निर्देशित और अभिनीत आर माधवन ने किया था। दर्शकों में खुद नंबी नारायणन की मौजूदगी ने इसे और भी दिलचस्प बना दिया।
इस फिल्म का लेखन, निर्माण और निर्देशन आर. माधवन ने ही किया है। हाल ही में फिल्म रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट का ट्रेलर भी रिलीज किया गया था, जिसमें दिखाया गया की नंबी को नासा से ऑफर मिला था। नंबी के जीवन पर आधारित इस फिल्म का प्रीमियर फ्रांस में हो रहे कान फिल्म फेस्टिवल में किया गया।
-एजेंसियां
- रौनक ने GLA University Mathura और पत्रकार कमलकांत उपमन्यु का मान बढ़ाया, 278 नेशनल डिबेट में से 251 में प्रथम स्थान पाया - September 29, 2025
- Agra News: गोस्वामी समाज सेवा समिति ने नवरात्रों के पावन अवसर पर भव्य भंडारे का किया आयोजन, गरबा और भक्ति गीतों झूमे श्रद्धालु - September 28, 2025
- स्वानंद किरकिरे का नाटक खोलेगा बॉलीवुड का असली चेहरा, फिरोज़ जाहिद खान कर रहे हैं ‘बेला मेरी जान’ का निर्देशन - September 28, 2025