Agra, Uttar Pradesh, India.शुक्रवार की सुबह पुलिस ने ऐसा काम कर दिया कि शाबासी तो बनती है। कमला नगर स्थित मणप्पुरम गोल्ड लोन कंपनी में डकैती डालने वाले एक और डकैत को घेर लिया। मुठभेड़ हो गई। पकड़ा गया। उससे एक किलोग्राम सोन और 63 हजार रुपये नकद बरामद हुए हैं। दो बदमाश पुलिस मुठभेड़ में पहले ही मारे जा चुके हैं। एक बदमाश पुलिस के खौफ से थाने में आत्मसमर्पण कर चुका है। गैंग के सरगना नरेंद्र उर्फ लाला अभी तक पुलिस के हाथ नहीं लगा है। उसकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है।
ये है घटनाक्रम
थाना कमला नगर अंतर्गत मनोहरपुर के पास शुक्रवार सुबह पांच बजे चेकिंग के दौरान एक दुपहिया सवार व्यक्ति ने भागने का प्रयास किया। पुलिस ने उसे रोका तो गोली चला दी। पुलिस ने अनुमान लगा लिया कि यह बदमाश है। पुलिस ने भी गोली चला दी। दाहिने पैर में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया और बाइक से साथ गिर पड़ा। उसकी पहचान संतोष जाटव के रूप में हुई। वह 17 जुलाई, 2021 को मणप्पुरम गोल्ड कंपनी में डकैती डालने वालों में शामिल था। पुलिस ने बदमाश से एक किलोग्राम वजनी सोने के आभूषण और 63000 रुपये बरामद किए हैं। एक तमंचा और एक कारतूस भी मिला है। बदमाश को एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। मौके पर एएसपी लखन, कमला नगर थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार, निराक्षक आशीष कुमार सिंह, निरीक्षक भूपेंद्र सिंह, स्वाट टीम प्रभारी अजय सिंह सहित कई पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
दो मुठभेड़ में मारे गए, एक ने किया आत्मसमर्पण, तीन फरार
डकैती के कुछ घंटे बाद ही फिरोजाबाद के जैन नगर निवासी मनीष पांडेय और मटसेना के रसीदपुर कनेटा निवासी निर्दोष कुमार पुलिस की मुठभेड़ में मारे जा चुके हैं। बदमाश प्रभात शर्मा ने कमला नगर थाने में पहुंचकर पुलिस के सामने समर्पण कर दिया था। डकैती डालने के तीन आरोपी फिरोजाबाद निवासी नरेंद्र उर्फ लाला (सरगना), अविनाश उर्फ रेनू पंडित और अंशुल सोलंकी उर्फ लालू फरार हैं। लाला पर एक लाख रुपये का इनाम चुका है। एटा, फिरोजाबाद, नोएडा, मैनपुरी आदि जिलो में लाला की तलाश की जा रही है।
- आगरा में कवि शीलेंद्र वशिष्ठ और वरिष्ठ पत्रकार डॉक्टर भानु प्रताप सिंह समेत 10 विभूतियां सम्मानित - March 23, 2025
- हिंदी से न्याय अभियान: देशभर से अब तक पौने दो करोड़ हस्ताक्षर - September 28, 2024
- अंतरराष्ट्रीय ताजरंग महोत्सव में नौ हस्तियों को नवरत्न सम्मान, यहां देखें पूरी सूची - September 22, 2024