ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के काफिले का एक हेलीकॉप्टर क्रैश होने की खबर आ रही है. बचाव टीम हेलीकॉप्टर तक पहुंच रही है. बताया जा रहा है कि ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के काफिले में तीन हेलीकॉप्टर थे, इनमें से एक ही हार्डलैंडिंंग हुई है. ईरान की न्यूज एजेंसी के मुताबिक हादसे में इब्राहिम रईसी पूरी तरह सुरक्षित हैं.
बताया जा रहा है कि ईरानी राष्ट्रपति के साथ हेलीकॉप्टर में तबरीज़ के शुक्रवार की प्रार्थना के इमाम सैय्यद मोहम्मद-अली अल-हाशेम और विदेश मंत्री होसैन अमीराब्दुल्लाहियन भी थे।
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, हार्ड लैंडिंग की घटना के बाद बचावकर्मी राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी सहित एक दल तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि, घटना के दौरान हेलीकॉप्टर के साथ क्या हुआ, घटना में कोई हताहत है कि नहीं, उसमें कौन-कौन सवार था, इस पर तत्काल कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। घटना के संबंध में समाचार एजेंसियों ने अलग-अलग स्पष्टीकरण पेश किए हैं।
Compiled by up18news
- 60 वर्ष के हुए शाहरुख खान का अभिनय सफर आगरा से शुरू हुआ था, पढ़िए अनसुनी दास्तान - November 2, 2025
- ‘जय श्री राम’ और ‘जय बजरंगबली’ के नारे अब हिंसा भड़काने का लाइसेंस बन चुके हैं: स्वामी प्रसाद मौर्य - November 2, 2025
- Agra News: चार महीने से महिला का पीछा करने वाले युवक की करतूत CCTV में कैद, पुलिस जुटी तलास में - November 1, 2025