Live Story Time
Agra, Uttar Pradesh, India, Bharat. क्रिमसन वर्ल्ड स्कूल आगरा में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. तनुजा झा और उपप्रधानाचार्या सुश्री रितु टंडन उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का आरंभ इस दिन की परंपरा के अनुसार ध्वजारोहण के साथ हुआ।
प्रधानाचार्या डॉ. तनुजा ने ध्वजारोहण किया तो विद्यालय प्रांगण तालियों की गड़गड़ाहट और राष्ट्र गान की सम्मिलित ध्वनि से गूंज उठा। तत्पश्चात छात्र देश भक्ति की भावना से सराबोर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का सिलसिला आरंभ हुआ।
छात्रों ने देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत ओजपूर्ण कविता पाठ और भाषण आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रमों में छात्र-छात्राओं का जोश और उत्साह देखते ही बनता था। छात्रों की प्रस्तुतियाँ प्रभावशाली और सराहनीय रहीं।
डॉ. तनुजा ने इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे देश के अनेक शूरवीरों ने अपने प्राणों को बलिदान किया तब हमें यह स्वतंत्रता मिली। इस स्वतंत्रता के बाद हमारे अपने गणतंत्र का निर्माण हुआ। इस गणतंत्र के लागू होने से हम स्वतंत्रता को सच्चे अर्थों में जी रहे हैं। अब हमारा भी कर्तव्य हो जाता है कि इस अवसर पर विशेष रूप से देश के प्रति अपने कर्तव्यों पर विचार करें। इस विचार के बाद जो पहली बात हमारे सामने आती है वह है कि हम अपने बच्चों में देशभक्ति की भावना का विकास करें। उन्हें देश का सम्मान करना सिखाएं।
उपप्रधानाचार्या सुश्री टंडन ने अपने वक्तव्य में कहा कि छात्रों को एक योग्य नागरिक बनाने के लिए सबसे पहले आवश्यकता है कि वे अपने देश का सम्मान करना सीखें। इन्हीं बातों को ध्यान में रखकर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिससे हमारे छात्र परंपरा और देशभक्ति के साथ विकास की ओर कदम बढ़ा सकें।
To read Dr Bhanu Pratap Singh books please Follow this link on WhatsApp:
- Agra News: ट्रांस यमुना में मकान पर कब्जे के विवाद में छत से गिरी महिला, जांच के बाद चार पुलिसकर्मी निलंबित - July 21, 2025
- Agra News: सावन आश्रम में जीवनदायी सेवा, 57 लोगों ने किया रक्तदान - July 21, 2025
- Agra News: सेवा, भक्ति और करुणा के पथ पर तपस्या फाउंडेशन का मानवीय प्रयास, जरूरतमंद बच्चों को किया रेनकोट का वितरण - July 21, 2025