नई दिल्ली। साल 2025 के आखिरी महीने दिसंबर की शुरुआत उपभोक्ताओं के लिए राहत लेकर आई है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 1 दिसंबर से 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम घटा दिए हैं। नए रेट देशभर में लागू कर दिए गए हैं।
नई कीमतों के अनुसार, दिल्ली में 19 किलो का कॉमर्शियल गैस सिलेंडर अब 1590 रुपये की जगह 1580 रुपये में मिलेगा। कोलकाता में इसकी कीमत 1694 रुपये से घटकर 1684 रुपये हो गई है। IOCL की वेबसाइट के मुताबिक मुंबई में यह सिलेंडर 1542 रुपये से कम होकर 1531 रुपये और चेन्नई में 1750 रुपये से घटकर 1739 रुपये में उपलब्ध होगा।
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 19 किलो वाले कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत अब 1703 रुपये है। बिहार के पटना में इसकी दर 1843.50 रुपये और मध्य प्रदेश के भोपाल में 1607.50 रुपये तय की गई है।
हालांकि, घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में उपभोक्ताओं को कोई राहत नहीं मिली है। लखनऊ में घरेलू LPG सिलेंडर 890.50 रुपये, पटना में 951 रुपये और भोपाल में 858.50 रुपये में मिल रहा है।
-एजेंसी
- पारुल यूनिवर्सिटी ने की अपने इंटरनेशनल फोकलोर फेस्टिवल के तीसरे संस्करण की सफलतापूर्वक मेज़बानी - December 1, 2025
- शीतकालीन सत्र से पहले पीएम मोदी का विपक्ष को संदेश: “यहां ड्रामा नहीं, डिलीवरी होनी चाहिए” - December 1, 2025
- नए महीने की शुरुआत में राहत: 1 दिसंबर से कॉमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ सस्ता, घरेलू गैस के दाम स्थिर - December 1, 2025