एग्रीटेक फर्म देहात ने कृषि लागत स्टार्टअप हेलीक्रॉफ्टर का अधिग्रहण किया

BUSINESS


एग्रीटेक फर्म देहात (DeHaat) ने सोमवार को कहा कि उसने महाराष्ट्र और पश्चिम भारत के अन्य हिस्सों में अपनी उपस्थिति का विस्तार करने के लिए कृषि लागत स्टार्टअप हेलीक्रॉफ्टर (helicrofter) का अधिग्रहण किया है।
कंपनी ने सौदे की कीमत का खुलासा नहीं किया।
वर्ष 2012 में शुरू हुआ तथा गुरुग्राम (हरियाणा) और पटना (बिहार) में स्थित ‘देहात’ एक प्रौद्योगिकी आधारित मंच है, जो किसानों को हर तरह की कृषि सेवाएं उपलब्ध कराता है।
इसकी स्थापना आईआईटी, आईआईएम और एनआईटी के पूर्व छात्र अमरेंद्र सिंह, श्याम सुंदर, आदर्श श्रीवास्तव और शशांक कुमार ने की।
देहात के सीईओ शशांक कुमार ने कहा कि हेलीक्रॉफ्टर के एकीकरण के साथ पूरे महाराष्ट्र में कंपनी का विस्तार होगा।
देहात ने कहा कि वह इस समय बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, मध्य प्रदेश और राजस्थान में सात लाख से अधिक किसानों को सेवा प्रदान करता है।
वर्ष 2020 में सिद्धार्थ चौधरी द्वारा स्थापित हेलीक्रॉफ्टर ने 50 करोड़ रुपये से अधिक का वार्षिक राजस्व हासिल किया है।
-एजेंसियां