Agra, Uttar Pradesh, India. फतेहपुर सीकरी कस्बा के एक होटल में राजस्थान की विवाहिता को उसके पति द्वारा रुपया भेजने के बहाने से दूसरे समुदाय के युवक ने दुष्कर्म किया गयाl आरोपित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया हैl
राजस्थान के थाना रूपवास के एक गांव की विवाहिता द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमे में लिखा है_ थाना अछनेरा के कस्बा किरावली के व्यापारी मोहल्ला निवासी इरशाद ने 30 अगस्त को मेरे मोबाइल पर फोन कियाl बताया तेरे पति ने रुपया भेजे हैं, फतेहपुर सीकरी आकर ले जाओl मैंने फतेहपुर सीकरी आने से इंकार कर दियाl इरशाद ने दोबारा फोन करके कहा मैं खानवा मोड़ पर आ रहा हूंl वहां आ जाना रुपया ले जानाl इरशाद के बताए अनुसार मैं खानवा मोड़ पर आ गईl आरोपित मुझे झांसा देकर अपनी बाइक पर बैठाकर फतेहपुर सीकरी कस्बा में एक होटल में ले आयाl होटल में लाकर इरशाद ने मेरे साथ जबरदस्ती बलात्कार किया हैl बड़ी मुश्किल से मैं अपने घर पहुंचीl मेरा पति महाराष्ट्र के पुणे में ट्रांसपोर्ट कंपनी में काम करते हैंl
- Agra News: बटेश्वर में पहली बार भव्य जिला पत्रकार सम्मेलन सम्पन्न, ताज प्रेस क्लब की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का हुआ सम्मान - October 29, 2025
- गन्ना किसानों को योगी सरकार की बड़ी सौगात, 30 रुपये बढ़ा गन्ने का मूल्य - October 29, 2025
- यूपी के रायबरेली में कोडीनयुक्त कफ सिरप के काले कारोबार का खुलासा, दो दवा दुकानें सील - October 29, 2025