Agra, Uttar Pradesh, India. फतेहपुर सीकरी कस्बा के एक होटल में राजस्थान की विवाहिता को उसके पति द्वारा रुपया भेजने के बहाने से दूसरे समुदाय के युवक ने दुष्कर्म किया गयाl आरोपित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया हैl
राजस्थान के थाना रूपवास के एक गांव की विवाहिता द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमे में लिखा है_ थाना अछनेरा के कस्बा किरावली के व्यापारी मोहल्ला निवासी इरशाद ने 30 अगस्त को मेरे मोबाइल पर फोन कियाl बताया तेरे पति ने रुपया भेजे हैं, फतेहपुर सीकरी आकर ले जाओl मैंने फतेहपुर सीकरी आने से इंकार कर दियाl इरशाद ने दोबारा फोन करके कहा मैं खानवा मोड़ पर आ रहा हूंl वहां आ जाना रुपया ले जानाl इरशाद के बताए अनुसार मैं खानवा मोड़ पर आ गईl आरोपित मुझे झांसा देकर अपनी बाइक पर बैठाकर फतेहपुर सीकरी कस्बा में एक होटल में ले आयाl होटल में लाकर इरशाद ने मेरे साथ जबरदस्ती बलात्कार किया हैl बड़ी मुश्किल से मैं अपने घर पहुंचीl मेरा पति महाराष्ट्र के पुणे में ट्रांसपोर्ट कंपनी में काम करते हैंl
- टीटीके प्रेस्टीज ने महिला दिवस पर आयोजित की मजेदार और स्वादिष्ट ‘शीज गॉट डम’ बिरयानी मास्टरक्लास - March 10, 2025
- बेंगलुरु अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में फिल्म ‘शांतिनिकेतन’ के प्रदर्शन से उत्साहित हैं अभिनेत्री नंदा यादव - March 10, 2025
- छत्रपति शिवाजी महाराज अचीवमेंट अवार्ड्स 2025 में उत्कृष्टता का सम्मान - March 10, 2025