राम मंदिर की नींव में 12.40 बजे रजत शिला रखेंगे नरेन्द्र मोदी, यहां देखें पूरा कार्यक्रम

राम मंदिर की नींव में 12.40 बजे रजत शिला रखेंगे नरेन्द्र मोदी, यहां देखें पूरा कार्यक्रम

NATIONAL POLITICS REGIONAL RELIGION/ CULTURE

Ayodhya (Uttar Pradesh, India)। अयोध्या में बहुप्रतीक्षित राम मंदिर का शिलान्यास पांच अगस्त, 2020 को भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे। शिलान्यास के लिए पूरे देश से धर्मस्थलों की रज और नदियों का जल लाया गया है। प्रधानमंत्री मंदिर की नींव में रजत शिला रखेंगे। इस शिला पर सबकुछ लिख दिया गया है।  

ये रहेंग मंच पर

करीब पौने दो सौ हस्तियां इस क्षण की गवाह बनेंगी। मंच पर पांच लोग मौजूद रहेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राष्ट्रीय स्वयंसेवर संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत और महंत नृत्य गोपाल दास मंच पर मौजूद रहेंगे।

प्रधानमंत्री का कार्यक्रम

सुबह 9:35 बजे विशेष विमान से दिल्ली से रवाना

 सुबह 10:35 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पर लैंडिंग

सुबह 10:40 बजे हेलीकॉप्टर से अयोध्या रवाना

 सुबह 11:30 बजे अयोध्या पहुंचेंगे

प्रधानमंत्री सुबह 11:40 बजे हनुमानगढ़ी में 10 मिनट दर्शन पूजा-अर्चना करेंगे

12:00 बजे राम जन्मभूमि परिसर में कार्यक्रम

12:00 बजे रामलला विराजमान के दर्शन पूजन

12:30 बजे भूमि पूजन कार्यक्रम का शुभारंभ

12:40 बजे मंदिर की आधारशिला की स्थापना

दोपहर 2:05 बजे अयोध्या से दिल्ली के लिए रवाना |

19 thoughts on “राम मंदिर की नींव में 12.40 बजे रजत शिला रखेंगे नरेन्द्र मोदी, यहां देखें पूरा कार्यक्रम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *