उत्तर प्रदेश में पुलिस विभाग में तबादलों का सिलसिला जारी है। बीते दिनों 10 आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया गया, वहीं रविवार को 11 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है। प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर तरुण गाबा को लखनऊ परिक्षेत्र में पुलिस महानिरीक्षक की कमान सौंपी गई है। वहीं शासन ने लखनऊ में पीएसी महानिरीक्षक आशुतोष कुमार को अपर पुलिस आयुक्त कानपुर नियुक्त किया गया है।
उपेंद्र कुमार अग्रवाल को पुलिस महानिरीक्षक, पीएसी मुख्यालय लखनऊ, हरीश चंद्र को पुलिस उपमहानिरीक्षक कानपुर, संजीव त्यागी को पुलिस उपमहानिरीक्षक, कारागार प्रशासन एवं सुधार लखनऊ भेजा गया है। इसके अलावा प्रदीप गुप्ता को पुलिस उपमहानिरीक्षक, कारागार प्रशासन एवं सुधार, लखनऊ, हेमंत कुटियाल को पुलिस उपमहानिरीक्षक एसएसएफ, राम बदन सिंह को अपर पुलिस आयुक्त आगरा बनाया गया है।
वहीं, रमेश प्रसाद गुप्ता को पुलिस अधीक्षक लाजिस्टिक्स से तबादला कर सेनानायक 24वीं वाहिनी पीएसी मुरादाबाद बनाया गया है। इसके अलावा अमित कुमार-II को सेनानायक 24वीं वाहिनी पीएसी मुरादाबाद से हटाकर सेनानायक 25वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ बनाया गया है।
-साभार सहित
- पंजाबी पॉप सेंसेशन और रैपर दिल संधू ने स्टाइल में मनाया जन्मदिन, खुद को गिफ्ट की ₹3 करोड़ की लग्ज़री घड़ी - July 20, 2025
- कानपुर सुपरस्टार्स ने यूपी टी20 लीग सीजन 3 के लिए घोषित किया ओपन ट्रायल्स - July 20, 2025
- जीएनजी इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड 23 जुलाई को आरंभिक सार्वजनिक प्रस्ताव खोलेगी - July 20, 2025