राज्यसभा चुनाव: राजा भैया का ऐलान, जनसत्ता दल का वोट भाजपा के साथ है

POLITICS

यूपी की 10 राज्यसभा सीटों पर 27 फरवरी को होने वाले चुनाव में रघुराज प्रताप स‍िंह उर्फ राजा भैया क‍िस पार्टी का समर्थन करेंगे, इसको लेकर उन्‍होंने खुद एलान कर द‍िया है। जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के अध्‍यक्ष रघुराज प्रताप सिंह ने राज्यसभा चुनाव में अपने समर्थन पर कहा, “जनसत्ता दल का वोट भाजपा के साथ है।”

यूपी की 10 राज्यसभा सीटों पर 27 फरवरी को चुनाव होने हैं। भाजपा के आठ, जबक‍ि समाजवादी पार्टी के तीन उम्मीदवार मैदान में हैं। राजा भैया ने साफ कर दिया है कि वह भाजपा का समर्थन करेंगे। ऐसे में अब भाजपा के सभी आठों प्रत्याशियों की जीत तय मानी जा रही है।

भाजपा के आठों प्रत्‍याशि‍यों की होगी जीत: केशव मौर्य

यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने राज्यसभा चुनाव को लेकर कहा, “भाजपा के आठों प्रत्याशी राज्यसभा चुनाव जीत रहे हैं और अच्छे अंतर से जीत रहे हैं। राज्यसभा चुनाव को लेकर भाजपा गठबंधन आश्वस्त है।”

यूपी भाजपा अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने राज्यसभा चुनाव पर कहा, “…मुझे विश्वास है कि हमारी पार्टी के आठों प्रत्याशी बड़े अंतर से राज्यसभा चुनाव जीतेंगे।”

-एजेंसी

Dr. Bhanu Pratap Singh