कई हफ़्तों की गर्मी और लू के बाद दिल्ली-एनसीआर में सोमवार सुबह तेज़ हवाओं के साथ बारिश हुई, जिससे तापमान में गिरावट आई है.
रविवार देर शाम से ही बादल रहने से दिल्ली में तापमान कम हुआ था. ख़राब मौसम के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर विमानों की आवाजाही भी प्रभावित हुई है.
भारतीय मौसम विभाग ने सोमवार को दिल्ली के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है. इस दौरान 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से हवाएं भी तेज़ हवाओं के साथ हल्की बारिश जारी रहेगी.
मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को भी हल्की बारिश होने का अनुमान है. दिल्ली में तेज़ हवाओं की वजह से कई जगह पेड़ भी गिर गए.
मौसम विभाग के मुताबिक़ दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में अगले कुछ घंटों तक हल्की से तेज़ बारिश जारी रहेगी. इन इलाकों में बरसाना, राया, हाथरस, मथुरा, जलेसर, भिवाड़ी, तिज़ारा, खैरथल नगर, डीग, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, करनाल आदि शामिल हैं.
इसके अलावा हरियाणा के जींद, पानीपत, गोहाना, गन्नौर, मेहम, सोनीपत, खरखौदा, यूपी के सहारनपुर, गंगोह, देवबंद, नज़ीबाबाद, शामली, मुज़्जफ़्फ़रनगर, कंधला, बिजनौर, खटौली, हस्तिनापुर, चांदपुर, बड़ौत में भी अगले दो घंटों तक बारिश होने का अनुमान है.
मौसम ख़राब होने के कारण दिल्ली एयरपोर्ट ने ट्वीट कर के उड़ानों के प्रभावित होने की जानकारी दी है और यात्रियों से संबंधित एयरलाइन से संपर्क करने का आग्रह किया है.
-एजेंसियां
- पंजाबी पॉप सेंसेशन और रैपर दिल संधू ने स्टाइल में मनाया जन्मदिन, खुद को गिफ्ट की ₹3 करोड़ की लग्ज़री घड़ी - July 20, 2025
- कानपुर सुपरस्टार्स ने यूपी टी20 लीग सीजन 3 के लिए घोषित किया ओपन ट्रायल्स - July 20, 2025
- जीएनजी इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड 23 जुलाई को आरंभिक सार्वजनिक प्रस्ताव खोलेगी - July 20, 2025