श्रीकृष्ण जन्मस्थान के निकट से रेलवे अपनी जमीन से हटा रहा है अतिक्रमण

NATIONAL REGIONAL RELIGION/ CULTURE

तीन दिन की मौहलत के बाद नई बस्ती में फिर चला बुल्डोजर
मथुरा। तीन दिन के खामोशी के बाद नई बस्ती में फिर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही सोमवार से शुरू हो गई। यहां रेलवे अपनी जमीन से अतिक्रमण हटा रहा है।  मथुरा वृंदावन रेल लाइन गेज परिवर्तन का कार्य इस समय प्रगति पर है। इसके लिए पहले अतिक्रमणों को हटाना होगा। मथुरा से वृंदावन तक सबसे सबसे अधिक अतिक्रमण श्रीकृष्ण जन्मस्थान के पास नई बस्ती में मिले। सोमवार को भारी पुलिस बल के साथ  अतिक्रमण हटाया गया। इस बीच पुलिसकर्मियों ने ऊपर से आदेश का हवाला देते हुए मीडिया को मौके पर कवरेज से रोक दिया। वहीं कुछ सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ता भी मौके पर जाना चाहते थे उन्हें भी रोक दिया गया। सामाजिक कार्यकर्ता ताराचंद गोस्वामी ने कहाकि यह ठीक नहीं है। सामाजिक कार्यकर्ता और मीडिया को रोकना संदेह पैदा करता है। इससे पहले नई बस्ती के लोगों ने रालोद नेता कुंवर नरेंद्र सिंह के नेतृत्व में बडी संख्या में कलेक्ट्रेट पर एकत्रित होकर जिलाधिकारी को तथ्यों से अवगत कराया था, इस बीच इन लोगों का यह भी कहना था कि उन्हें अपना सामान तक हटाने या खुद अतिक्रमण को हटाने मौका नहीं दिया जा रहा है। इसके बाद तीन दिन के लिए अतिक्रमण ने काम को अस्थाई रूप से रोक दिया गया था। लोगों को नोटिस देकर अपने अतिक्रमण हटाने को कहा गया था। यहां 150 से अधिक अतिक्रमण चिन्हित किए गये हैं, जिन्हें हटाया जाना है। तीन दिन की मोहलत देने से पहले करीब पांच दर्जन अतिक्रमणों को हटा दिया गया था।