शहर से गांव तक आजादी का जश्न, 76 शहीद स्मारकों पर दी जाएगी सलामी

REGIONAL

’शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले’

Live Story Time
Mathura, Uttar Pradesh, India.  शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले, वतन पर मरनेवालों का यही बाकी निशां होगा। शहर से गांव तक आजादी के जश्न मनाया जा रहा है। देश की आन के लिए जान की बाजी लगाने वाले जांबाजों के गांव में आजादी के जश्न का जोश इस बार देखते ही बन रहा है। जनपद में 76 शहीद स्मारकों का सौंदर्यीकरण एवं नवनिर्माण किया गया है। शहीद स्मारकों पर स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे और सलामी दी जाएगी।

जिलाधिकारी ने बताया कि इन सभी 76 स्मारकों पर वीर शहीदों के परिवारों को आमंत्रित किया जायेगा, उनको सलामी दी जायेगी, सम्मानित किया जायेगा एवं शहीद स्मारक पर श्रद्धाजंलि अर्पित की जायेगी। 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गन्ना विकास एवं चीनी मीलें मंत्री लक्ष्मी नारायण चैधरह द्वारा नन्दगांव के सांचैली, सांसद हेमा मालिनी द्वारा मथुरा के मघेरा, विधायक बलदेव पूरन प्रकाश द्वारा भरतिया, विधायक मांट राजेश चैधरी द्वारा ऐदलगढ़ी, विधायक गोवर्धन मेघश्याम सिंह द्वारा भगवनपुरा, जिला पंचायत अध्यक्ष किशन चौधरी द्वारा फरह के गांजौली, एमएलसी ओमप्रकाश सिंह द्वारा फरह के शहजादपुर पौरी, जिलाधिकारी पुलकित खरे द्वारा मथुरा  के हकीमपुर तथा मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना द्वारा राया के गढ़ी नंदागुडेरा में शहीद स्मारकों का उद्घाटन किया जाएगा। इसी क्रम में मक्षेत्र पंचायत प्रमुख द्वारा अपनी सुविधानुसार अपनी क्षेत्र पंचायत की किसी एक ग्राम पंचायत में शहीद स्मारक का उद्घाटन किया जाएगा। शेष ग्राम पंचायतों में प्रधान अपनी ग्राम पंचायत में शहीद स्मारकों का उद्घाटन करेंगे।

कहां बने कितने स्मारक
विकास खण्ड छाता में छह, नंदगांव में दो, चौमुहां में दो, फरह में छह, बलदेव में 18, राया में 10, मांट में पांच, नौहझील में 11, मथुरा में दो तथा गोवर्धन में 14 कुल 76 शहीद स्मारकों का लोकार्पण एवं उद्घाटन किया जायेगा। जिलाधिकारी ने बताया कि जितने भी शहीद परिवारों द्वारा शहीद स्मारक बनाने के प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए हैं उन सभी को बनाया गया है। उन्होंने अवगत कराया है कि यदि कोई परिवार छूट गया है और जिसने आवेदन नहीं किया है, तो वह जिलाधिकारी मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय में अपना प्रार्थना पत्र दे दे, जिससे आगामी 26 जनवरी 2024 तक उनके वीर शहीदों के स्मारक बनाये जा सके और 26 जनवरी 2024 को गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर लोकार्पण, उद्घाटन किया जा सके।