नई दिल्ली। दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक समागम महाकुंभ में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा भी त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाएंगे। त्रिवेणी में स्नान के बाद राहुल और प्रियंका गांधी शंकराचार्य और संतों का आशीर्वाद लेंगे। राहुल और प्रियंका महाकुंभ में कांग्रेस सेवा दल के शिविर भी जाएंगे। दोनों के महाकुंभ आगमन को लेकर तैयारियां भी शुरू हो गई हैं। दोनों कांग्रेस नेता फरवरी के पहले सप्ताह में आ सकते हैं।
कांग्रेस पार्टी के प्रदेश महासचिव मुकुंद तिवारी ने बताया कि नेहरू गांधी परिवार की पुरानी परम्परा का दोनों नेता निर्वहन करेंगे। मुकुंद तिवारी ने कहा कि पंडित जवाहर लाल नेहरू के अलावा इंदिरा गांधी और राजीव गांधी भी महाकुंभ आते रहें हैं। इस बार के महाकुंभ में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा के भी आने की तैयारियां हैं। कांग्रेस महासचिव ने कहा कि वह यहां पर आकर संगम स्नान करेंगे और मां त्रिवेणी से देश में फैली नफरत को खत्म करने और खुशहाली की कामना करेंगे।
राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का दौरा इसलिए भी अहम है, क्योकि समाजवादी पार्टी की तरफ से महाकुंभ को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव जहां सोशल मीडिया पर पोस्ट कर महाकुंभ की व्यवस्थाओं पर सवाल उठा रहे हैं। वहीं उन्होंने महाकुंभ में पहुंच रहे श्रद्धालुओं के आंकड़ों को ही फर्जी बता दिया। ऐसे में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी महाकुंभ पहुंचकर यह संदेश देने कि कोशिश करेंगी कि आस्था या धर्म से जुड़े मुद्दों पर सियासत ठीक नहीं।
साभार सहित
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
- Agra News: महाकुम्भ मेले में रेलवे ने तीन लाख श्रद्धालुओं को दी स्वास्थ्य सेवाएं, स्टेशनों पर बनाए थे पीएचसी और आब्जर्वेशन रूम - March 13, 2025
- यूपी में गोल्डन गुजिया बनी चर्चा का विषय, एक पीस की कीमत 13 सौ रुपये, देखने वालों का लगा तांता - March 13, 2025
- Agra News: मारपीट में घायल युवक की मौत के बाद ग्रामीणों का हंगामा, स्टेट हाईवे किया जाम - March 13, 2025