पत्नी की शक्ल देख लोग आज 10 रोटी खा जाते हैं…बिजली व्यवस्था को लेकर बोले योगी सरकार के मंत्री स्वतंत्र देव सिंह

POLITICS





अयोध्या। यूपी के अयोध्या जिले की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर गुरुवार को बीजेपी उम्मीदवार चंद्रभान पासवान के समर्थन में जनसभा संबोधित करने योगी सरकार में जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह भी पहुंचे थे।

इस दौरान उन्होंने भाषण देते हुए ऐसा उदाहरण दे दिया जिसके बाद वह विपक्ष के निशाने पर आ गए। बता दें कि उन्होंने कहा कि आज यूपी में 24 घंटे लाइट रहती है। पहले जब थका-हारा व्यक्ति शाम को घर आता था तो आठ रोटी के बजाए दो रोटी खाता था। आज 24 घंटे लाइट रहती है। बिजली की रोशनी में बीबी की शक्ल देखकर वही आदमी अब 10 रोटी खा जाता है। स्वतंत्र देव सिंह यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि अगर मैं अपने प्रदेश यूपी की बात करूं तो आज यहां मंदिर जाने वालों पर पुष्प वर्ष होती है। 2017 से पहले लोग टीका लगाने से डरते थे, मंदिर जाने से डरते थे।

स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि पहले लोग 12 बजे दिन में सड़कों पर नहीं निकलते थे। आज गारंटी के साथ कहता हूं कि 12 बजे रात को भी मिल्कीपुर से बेटी अपनी मां के साथ लखनऊ जा सकती है और शादी समारोह में शामिल होकर के मिल्कीपुर वापस आ सकती है। कोई गुंडागर्दी रास्ते में नहीं होगी। इसकी मैं गारंटी लेता हूं।

विपक्ष पर जोरदार हमला बोलते हुए स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि 2014 के पहले कैसे पूरे देश के अंदर मंदिर तोड़े जाते थे? यहां का हिंदू समाज कैसे संघर्ष करता था? कैसे देशवासी लड़ते थे। आजादी के बाद श्रीनगर की लाल चौक पर भारत माता की जय नहीं बोलने दिया जाता था, लेकिन जब से एक चाय वाला देश प्रधानमंत्री बना है। आज वहां भारत माता की जय का नारा बोला जाता है।

स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि सपा वाले तो इंतजार ही कर रहे हैं। कि कब सरकार बदल जाए। रात में सरकार बदली और दिन में इनका काम शुरू। 12 बजे रात में ही न मकान, न दुकान… आज यही गुंडे योगी सरकार के डर के मारे घरों में छिपे हुए हैं। स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि आज भी ये लोग हैं। मौके मिलते ही फिर से वही काम शुरू कर देंगे। इसलिए मेरा आप सभी से निवदेन है कि सभी को छोड़ देना, दोस्ती-यारी छोड़ देना, लेकिन मोदी-योगी का साथ मत छोड़ना।

साभार सहित


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.




Dr. Bhanu Pratap Singh