स्मार्टफोन के लिए चिप बनाने वाला Qualcomm नए अवतार में एंट्री करने जा रहा है। अमेरिका की ये कंपनी भारतीय बाजार में अलग तरीके से एंट्री करने जा रही है। स्मार्टफोन में मिलने वाले चिपटेस की अब 5G सपोर्ट के साथ एंट्री होने वाली है। आप भी ये जानकर हैरान होंगे, लेकिन आपको बता दें कि मुकेश अंबानी की कंपनी Jio के साथ मिलकर Qualcomm नया स्मार्टफोन लाने जा रही है।
खास बात है कि ये स्मार्टफोन काफी सस्ता भी होने वाला है। अबी तक सामने आई रिपोर्ट्स की मानें तो इसे $99 में खरीदा जा सकता है। ये फोन इस साल के अंत तक भारतीय बाजार में आएगा। भारतीय बाजार में Qualcomm काफी बोल्ड तरीके से एंट्री करने जा रहा है। रिपोर्ट में बताया गया है कि लेटेस्ट चिपसेट की मदद से 2G यूजर्स को 5G में स्विच करने का बल मिलेगा। यानी इसकी मदद से आपके लिए 5G स्मार्टफोन पर स्विच करना काफी आसान हो जाएगा।
रिपोर्ट में कहा गया है, ‘Qualcomm अभी भारत के टॉप टेलीकॉम ऑपरेटर Jio के साथ काम कर रहा है। ओरिजनल इक्विप्मेंट मेकर्स की तरफ से फोन बनाया जाएगा और इसे लॉन्च किया जाएगा। Qualcomm के एग्जीक्यूटिव का कहना है कि gigabit 5G स्मार्टफोन डिवाइस 5उ स्टैंडअलोन आर्किटेक्चर सपोर्ट करेगा। फोन में आपको लो-कोस्ट कस्टमाइज प्रोसेसर मिलने वाला है।’ एक प्रकार से कहा जा सकता है कि ये जियो का सबसे बेहतरीन फोन साबित होने वाला है।
अगस्त 2022 में, 45वीं जनरल मीटिंग के दौरान रिलाइंस इंडसट्री की तरफ से मुकेश अंबानी ने इसको लेकर घोषणा की थी। इससे कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों कंपनियां मिलकर सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लिए बना रही है। ऐसे में आप भी इस प्रोडक्ट का इंतजार कर सकते हैं। जनवरी 2024 में, चिपमेकर ने कहा था कि वह भारत में 177.27 करोड़ का निवेश कर सकते हैं। चेन्नई में डिजाइन सेंटर का सेटअप भी किया जा रहा है। WiFi टेक्नोलॉजी के अलावा कई अन्य इनोवेशन पर भी काम किया जा रहा है।
-एजेंसी
- Agra News: सेवा और समर्पण की मिसाल, जय झूलेलाल सेवा संगठन ने रक्तदान शिविर में जुटाया 150 यूनिट रक्त - July 29, 2025
- Agra News: ‘सत्य प्रकाश विकल चैरिटेबल नेत्रालय’ में शिला पट्टिका का लोकार्पण, 137 संस्थापक सदस्यों का किया गया सम्मान - July 29, 2025
- Agra News: सावन के पवित्र दिनों दाल बाटी पार्टी का आनंद, महिलाओ ने परिवार के साथ किया ख़ुशी का इजहार - July 29, 2025