किसान सम्मान निधि में 2 लाख 18 हजार 434 किसानों को मिलेंगे दो हजार रूपये

BUSINESS HEALTH INTERNATIONAL NATIONAL POLITICS PRESS RELEASE REGIONAL RELIGION/ CULTURE साक्षात्कार

Mathura (Uttar Pradesh, India) मथुरा खण्ड विकास परिसर सदर में आयोजित पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न स्व. अटल बिहारी बाजपेयी के जन्मदिवस के अवसर पर जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने बताया कि जनपद में किसान सम्मान निधि में 2 लाख 18 हजार 434 किसानों को 43 करोड़ 60 लाख रूपये भेजे गये हैं। 
पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेई के जन्म दिवस को सुशासनदिवस के रूप में मनाए

कार्यक्रम में बड़ी एलईडी स्क्रीन बोर्ड के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के किसानों से किये गये सवाल एवं उनके उद्बोधन से किसानों को रूबरू किया गया। पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेई के जन्म दिवस को “सुशासन“ दिवस के रूप में मनाए जाने के आयोजित समारोह में अपने विचार व्यक्त कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि अटल बिहारी के प्रयासों को भारतीय शिक्षा प्रणाली के इतिहास में सार्वभौमिक माध्यमिक शिक्षा की दिशा में सबसे आवश्यक और सफल कदम माना गया है। सर्वशिक्षा अभियान की उपलब्धि ने स्कूली शिक्षा के विकास के दृष्टिकोण में एक महत्वपूर्ण बदलाव के लिए पे्ररित किया गया, भारत सरकार द्वारा देश में लागू की जाने वाली “राष्ट्रीय शिक्षा नीति“ इसी चिंतन की उपलब्धि है, जिसके परिणामस्वरूप आज देश में शिक्षा के क्षेत्र में सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं।

जब किसान खुश होता हैं, तो हमारे देश लोगों के जीवन में भी खुशियां आती हैं
प्रधानमंत्री द्वारा भिन्न-भिन्न प्रदेशों के अनेक किसानों से फसल बीमा योजना, नये कृषि कानून एवं केन्द्र सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं पर सीधे संवाद किया तथा उससे होने वाले लाभों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जब किसान खुश होता हैं, तो हमारे देश लोगों के जीवन में भी खुशियां आती हैं। उन्होंने अटलजी को श्रद्धासुमन करते हुए कहा कि अटलजी ने पूरा जीवन अपने राष्ट्रहित में अर्पित कर दिया।
उन्होंने कहा कि अटल जी के जीवन का लक्ष्य गांव और गरीब तथा अंतिम पायेदान पर जीवन जीने वाले व्यक्ति को ऊंचा उठाने का था। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से एक लाख दस हजार किसानों को 18 हजार करोड़ रूपये की धनराशि किसानों को दी गयी है।

विभिन्न ब्लाकों पर एलईडी वैन के माध्यम सजीव प्रसारण भी कराया गया
पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी बाजपेयी जी के जन्मदिवस पर जनपद की समस्त ब्लाकों में किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें अनेकों किसानों को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया। सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, मथुरा द्वारा विभिन्न ब्लाकों पर एलईडी वैन के माध्यम सजीव प्रसारण भी कराया गया।

Dr. Bhanu Pratap Singh