आगरा मेट्रो

आगरा शहर की लाइफ लाइन MG Road पर Metro का विरोध, पहली बार बड़े व्यापारी सड़क पर उतरे, जानिए क्या है कारण, देखें तस्वीरें

BUSINESS

Live Story Time

Agra, Uttar Pradesh, India.  आगरा डवलपमेंट फाउंडेशन की ओर से एमजी रोड पर प्रस्तावित आगरा मेट्रो के दूसरे चरण के विरोध में व्यापारियों ने प्रदर्शन किया। व्यापारियों ने एक मंच से डीपीआर को संशोधित कर एमजी रोड का 4.5 किमी. तक भूमिगत किये जाने की मांग की। सभी ने कहा कि एमजी रोड पर एलिवेटेट आगरा मेट्रो स्वीकार नहीं होगी। यह प्रदर्शन स्पीड कलर लैब तिराहे पर किया गया।

 

संस्था सचिव के.सी. जैन ने कहा कि मेट्रो शहर में आने की सभी को ख़ुशी है लेकिन शहर जीवन रेखा कही जाने वाली एमजी रोड विकास एवं जनसंख्या के अनुसार चौड़ी नहीं हुई है। एलिवेटेड मेट्रो 14 किमी. आगरा केंट से कालिन्दी विहार तक जाएगी। यह पूरे एमजी रोड से गुज़रेगी। इससे अनेक समस्याएँ होंगी और भविष्य में एलिवेटेड रोड की संभावना भी ख़त्म हो जाएगी।

 

प्रमुख उद्यमी पूरन डावर ने कहा कि एमजी रोड पर ट्रैफिक को देखते हुए एक लंबे समय से एलिवेटेड रोड की आवश्यकता रही है। आम आदमी की बुनियादी जरूरतें और बिना पार्किंग के लिए जगह आवंटित किए प्राधिकरण ने बिना अध्ययन किए ही डीपीआर तैयार कर दी है। एमजी रोड ही सभी प्रमुख स्कूल, अस्पताल और सरकारी कार्यालयों को भी कनेक्टिविटी प्रदान करता है।

आगरा मेट्रो
प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते शिशिर भगत।

नेशनल चैम्बर के अध्यक्ष राजेश गोयल ने कहा कि हरीपर्वत और सेंट जॉन्स क्रॉसिंग पहले से ही चौड़ीकरण प्रक्रिया का इंतजार कर रहे हैं। शहरवासी यातायात की समस्या से रहत के लिए लंबे समय से एलिवेटेड रोड की मांग कर रहा है। नेशनल चैम्बर इस समस्या को भली भांति समझता है और शहर की जनता के साथ खड़ा है|

 

कपड़ा व्यापारी टीएन अग्रवाल ने कहा कि प्रशासन इतना बड़ा फैसला लेने से पहले तीन दिन का ट्रायल एमजी रोड पर करा कर देख ले। हमे यह बतायें कि मेट्रो को अंडर ग्राउंड कि बजाए ओवर ग्राउंड ले जाने का निर्णय किस आधार पर लिया गया। इतने बड़े मुद्दे पर व्यावहारिक रूप से चर्चा नहीं हुई| इसमें आवश्यकता है कि सारे अधिकारियों के साथ बैठकर चर्चा करने की।

आगरा मेट्रो
हाथ उठाकर प्रदर्शन

इन संगठनो की रही भागेदारी

एफमेक, नेशनल चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स, आगरा व्यापार मण्डल, आगरा फर्नीचर एसोसिएशन, फेडरेशन ऑफ़ उद्योग व्यापार एसोसिएशन, सर्राफा एसोसिएशन, एमजी रोड ट्रेडर्स एसोसिएशन, प्रतापपुरा व्यापार एसोसिएशन, शाह मार्केट एसोसिएशन।

 

इन प्रतिष्ठानों के कर्मचारियों भी हुए शामिल

बच्चूमल कलेक्शन, राजकुमार कलेक्शन, आभूषण ज्वेलर्स, स्पीड कलर लैब, बेदी संस, तनिष्क ज्वेलर्स, भगत हलवाई, हरियाणा प्लाईवुड, देवीराम स्वीट्स, चायनेस कैफे।

आगरा मेट्रो
संबोधित करते पूरन डावर

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर मुकेश जैन, शिशिर भगत, संजय गोयल, योगेश जिंदल, आशीष अग्रवाल, विपुल बंसल, अखिल मोहन मित्तल, अशोक गोयल, राजकुमार मंगरानी, आकाश बंसल, स्पर्श बंसल, सत्यम बंसल, हिमांशु बंसल, अंकित गोयल, आनंद प्रकाश, राजेश हेमदेव, विनय मित्तल आदि मौजूद रहे।

बच्चों में हृदय रोगः डॉ. नीरज अवस्थी ने कहा- 90% मामलों में ऑपरेशन की जरूरत नहीं

Dr. Bhanu Pratap Singh