पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्मोत्सव पर होंगे ऑनलाइन वर्चुअल कार्यक्रम

BUSINESS ENTERTAINMENT HEALTH NATIONAL POLITICS PRESS RELEASE REGIONAL RELIGION/ CULTURE

Mathura (Uttar Pradesh, India) मथुरा। पं. दीनदयाल उपाध्याय के जन्मोत्सव पर तीन द्विवसीय मेला का शुभारंभ 14 सितम्बर से हवन के साथ होगा। दीनदयाल उपाध्याय स्मृति महोत्सव समिति की अति आवश्यक बैठक दीनदयालधाम परिसर में अध्यक्ष अशोक टैंटीवाल की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि कोरोना महामारी के कारण इस बार पं. दीनदयाल उपाध्याय के जन्मोत्सव पर दिनांक 14 से 16 सितंबर तीन द्विवसीय वर्चुअल मेला का आयोजन होगा।

सभी कार्यक्रम फेसबुक पेज के माध्यम से लाइव होंगे

मेला महामंत्री डॉ. कमल कौशिक ने बताया कि मेला का शुभारंभ 14 सितम्बर की प्रातः 8 बजे से दीनदयालधाम मंदिर परिसर में समिति पदाधिकारियों की सीमित संख्या में हवन कार्यक्रम के साथ होगा। इसी दिन दोपहर एक बजे से ऑनलाइन किसान गोष्ठी होगी। 15 सितम्बर को जन्मोत्सव के अवसर पर स्मारक पर प्रातः 8 बजे हवन और अपरान्ह 11 बजे से ऑनलाइन सभा होगी। 16 सितम्बर को प्रातः बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम और अपरान्ह में ब्रज के लोकगीत की प्रतियोगिता ऑनलाइन होगी। सभी कार्यक्रम फेसबुक पेज के माध्यम से लाइव होंगे। बैठक में दीनदयालधाम के पालक महेंद्र शर्मा, निदेशक सोनपाल, भीकम चंद्र एवं निरंजन लाल आदि ने सुझाव दिये।

बैठक में विधायक ठा. कारिंदा सिंह, नवीन मित्तल, शिव शंकर शर्मा, नरेंद्र सिंघल, सी पी शर्मा, महीपाल सिंह, देवेश पाठक, रीना सिंह, बृज मोहन गौड़, नरेंद्र पाठक, राजदर्शन पचैरी, सालिगराम बटिया, मनोज अग्रवाल, संगमलाल, हरेन्द्र सारास्वत, डॉ. हरीश भदौरिया, संजय पाठक एवं प्रचार मंत्री मुकेश शर्मा मुख्य रुप से उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता अशोक टैंटीवाल ने एवं संचालन महामंत्री डॉ. कमल कौशिक ने किया।

Dr. Bhanu Pratap Singh