आगरा में नकली तेल के दो बड़े व्यापारियों की करोड़ों की संपत्ति कुर्क

आगरा में नकली तेल के दो बड़े व्यापारियों की करोड़ों की संपत्ति कुर्क

REGIONAL


ताजनगरी आगरा के थाना छत्ता क्षेत्र में पुलिस दो नकली तेल के बड़े व्यापारियों पर संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई की. एसएसपी के अनुसार तेल के अवैध कारोबार से अर्जित संपत्ति का पूरा ब्यौरा मंगाने के बाद दोनों व्यापारियों की करोडों की संपत्ति को कुर्क कर दिया.
एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि छत्ता थाना की हकीम गली में सनी कुरैशी और शाकिर नकली तेल का कारोबार कर रहे थे. इसको लेकर छत्ता थाने में कई मुकद्दमे भी दर्ज किए गए. दोनों पर गैंगस्टर की प्रभावी कार्यवाही भी की गई है. शुक्रवार सुबह इन दोनों की चार करोड़ की संपत्ति को कुर्क करने के साथ-साथ इनके वाहनों को भी सीज कर दिया गया है.
बताते चलें कि एसएसपी को काफी दिनों से सूचना मिल रही थी कि छत्ता थाना क्षेत्र की हकीम गली में कुछ कारोबारी नकली तेल का अवैध कारोबार कर रहे हैं. इसको लेकर एसएसपी ने स्थानीय पुलिस को कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए थे. तेल कारोबारियों पर कुर्की की कार्यवाही के बाद अन्य व्यापारियों में भी हड़कंप है. वहीं एसएसपी ने साफ कर दिया है कि अवैध कारोबार में जो भी लोग शामिल होंगे उन्हें बिल्कुल भी बख्शा नहीं जाएगा.
-एजेंसियां

Dr. Bhanu Pratap Singh