उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (UPMRC) ने स्टेशन कंट्रोलर-कम-ट्रेन ऑपरेटर, जूनियर इंजीनियर, मेंटेनर और अन्य पदों सहित विभिन्न कार्यकारी और गैर-कार्यकारी पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन सभी पदों पर आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है।
उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट lmrcl.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं आवेदन की अंतिम तिथि 19 अप्रैल 2024 निर्धारित है।
इस दिन से कर सकेंगे एडमिट कार्ड डाउनलोड
इस भर्ती परीक्षा का आयोजन 11 से 14 मई 2024 तक हो सकता है। भर्ती अभियान का लक्ष्य यूपी मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन में कुल 439 कार्यकारी और गैर-कार्यकारी पदों को भरना है इसके अलावा उम्मीदवार परीक्षा के लिए अपने एडमिट कार्ड 30 अप्रैल से डाउनलोड कर सकेंगे।
आवेदन शुल्क
इस परीक्षा के लिए यूआर, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी उम्मीदवारों को 1180 रुपये जीएसटी सहित आवेदन शुल्क देना होगा, जबकि एससी और एसटी उम्मीदवारों को 826 रुपये जीएसटी सहित आवेदन शुल्क निर्धारित है।
कैसे करें आवेदन?
सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट lmrcl.com पर जाएं।
होमपेज पर उपलब्ध ‘करियर’ लिंक पर क्लिक करें और ‘रिक्रूटमेंट 2024’ पर जाएं।
उसके बाद कार्यकारी/गैर-कार्यकारी पदों के लिए आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
दस्तावेज़ अपलोड करके आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
आवेदन पत्र डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट ले लें।
-एजेंसी
- Agra News: डिप्थीरिया से बचाव को चलाया जाएगा टीकाकरण अभियान - April 23, 2025
- पाकिस्तान पर कड़ा प्रहार: सिंधु जल संधि स्थगित, अटारी-वाघा चेक पोस्ट बंद, सार्क वीजा रद्द, उच्चायोग सलाहकारों को भारत छोड़ने के निर्देश - April 23, 2025
- Agra News: राकेश गर्ग ने CM योगी से औद्योगिक मुद्दों पर की चर्चा, भूमि के औद्योगिक उपयोग में एफएआर बढ़ाने की मांग - April 23, 2025