फर्रुखाबाद में टेकऑफ से पहले झाड़ियों में घुसा प्राइवेट जेट, पायलट समेत अन्य सुरक्षित

REGIONAL

फर्रुखाबाद। प्राइवेट जेट टेकऑफ से पहले झाड़ियों में गिर गया. घटना में दोनों पायलट समेत अन्य लोग बाल-बाल बच गए. हादसा गुरुवार को मोहम्मदाबाद हवाई पट्टी पर हुआ. घटना की सूचना पर मौके पर एसडीएम, डीएसपी समेत अन्य अफसर पहुंच गए. हादसा कैसे और किन परिस्थितियों में हुआ?, इसकी जांच कराई जा रही है.

वाट्सएप ग्रुप के जरिए जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने जानकारी दी कि निजी विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की जानकारी मिली है. विमान में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं. वहीं प्रोजेक्ट हेड मनीष कुमार पांडेय ने एक वीडियो जारी किया है.

प्रोजेक्ट हेड ने वीडियो के जरिए बताया कि मोहम्मदाबाद के राजकीय हवाई पट्टी पर बुधवार की दोपहर 3 बजे जेट सर्विस एविएशन प्राइवेट लिमिटेड का प्राइवेट जेट वीटी-डीईजेड उतरा था. इसमें सवार होकर खिमसेपुर औद्योगिक क्षेत्र में बन रही बीयर फैक्ट्री के डीएमडी अजय अरोड़ा, एसबीआई हेड सुमित शर्मा और बीपीओ राकेश टीकू फैक्ट्री के कार्य का निरीक्षण करने के लिए भोपाल से पहुंचे थे.

गुरुवार की सुबह सभी लोग सुबह 10.30 बजे प्लेन में सवार हुए. सभी वापस भोपाल जा रहे थे. प्लेन ने मोहम्मदाबाद हवाई पट्टी पर टेकऑफ के लिए 400 मीटर तक चला. इसके बाद उड़ान भरते ही प्लेन का संतुलन बिगड़ गया. प्लेन रनवे से उतर कर झाड़ियों में घुस गया.

कंपनी के उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट हेड मनीष कुमार पांडेय ने बताया कि पायलट की लापरवाही की वजह से बड़ी घटना घट सकती थी. पायलट को पहले से जानकारी थी कि पहिए में हवा कम है. दुर्घटना स्थल पर कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार शुक्ला, पुलिस बल के साथ पहुंचे, फायर ब्रिगेड से आशीष वर्मा, सीओ अजय वर्मा, एसडीएम सदर रजनीकांत पांडेय, अपर उप जिलाधिकारी रविंद्र कुमार, क्षेत्रीय लेखपाल संजय कुमार आदि मौजूद रहे.

साभार सहित

Dr. Bhanu Pratap Singh