न्यूयॉर्क पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिका में पीएम का पहला राजकीय दौरा, भारतीय समुदाय के लोगों ने किया स्वागत – Up18 News

न्यूयॉर्क पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिका में पीएम का पहला राजकीय दौरा, भारतीय समुदाय के लोगों ने किया स्वागत

EXCLUSIVE

 

प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी न्यूयॉर्क पहुंच चुके हैं। एयरपोर्ट पर जॉन एफ कनेडी ने पीएम मोदी का स्वागत किया। पीएम मोदी के स्वागत के लिए न्यूयॉर्क एयरपोर्ट पर भारतीय समुदाय के लोग मौजूद है। पीएम भी उनका अभिवादन भी स्वीकार कर रहे हैं।

पीएम न्यूयॉर्क की अपनी यात्रा के दौरान सीईओ, नोबेल पुरस्कार विजेताओं, अर्थशास्त्रियों, कलाकारों, वैज्ञानिकों, विद्वानों, उद्यमियों, शिक्षाविदों, स्वास्थ्य क्षेत्र के विशेषज्ञों से मुलाकात करेंगे।

प्रधानमंत्री 21 जून को संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में योग दिवस समारोह में शामिल होंगे। बता दें कि, पीएम मोदी पहली बार अमेरिका में राजकीय दौरे पर गए हैं। वे अमेरिका में 4 दिन रुकेंगे और कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। पीएम मोदी का यह दौरा भारत और अमेरिका के रिश्ते के लिए भी काफी अहम माना जा रहा है।

इससे पहले पीएम मोदी की अमेरिका की आधिकारिक राजकीय यात्रा पर रणनीतिक संचार के एनएससी समन्वयक जॉन किर्बी ने वाशिंगटन डीसी में कहा कि व्हाइट हाउस में यह एक बड़ा सप्ताह है। यह यात्रा हमारे दोनों देशों के बीच मजबूत संबंधों की पुष्टि करेगी और हमारी रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाएगी।

भारतीयों के साथ हम सुरक्षित और समृद्ध इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में विश्वास करते हैं, इसलिए हमारे रक्षा सहयोग को बेहतर बनाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि यह राजकीय यात्रा चीन या रूस के बारे में नहीं है, यह अमेरिका-भारत द्विपक्षीय संबंधों को अपनी नींव सुधारने के बारे में है। यह पीएम मोदी या भारत सरकार को कुछ अलग करने के लिए जबरदस्ती या मजबूर करने के बारे में नहीं है।

जानकारी के मुताबिक, अमेरिका के दौरे में अहम एजेंडा द्विपक्षीय रक्षा सहयोग रहेगा। इसके अलावा दोनों देशों के बीच मजबूत व्यापार व निवेश साझेदारी और प्रौद्योगिकी, दूरसंचार, अंतरिक्ष, विनिर्माण और निवेश जैसे कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी। विदेश मंत्रालय ने पीएम के दौरे को दोनों देशों के संबंधों के लिए मील का पत्थर करार दिया। साथ ही इसे बहुत ही महत्पपूर्ण यात्रा बताया है।

 

Dr. Bhanu Pratap Singh