पीएम मोदी की देशवासियों से अपील: 22 जनवरी को अयोध्या न आकर अपने घर में जलाएं श्रीराम ज्योति, फिर कभी करें दर्शन

EXCLUSIVE

 

पीएम नरेंद्र मोदी ने आम जनता से आग्रह किया कि वे 22 जनवरी को राम मंदिर के उद्घाटन समारोह में अयोध्या न जाएं. पीएम मोदी ने कहा, “भक्तों के रूप में हम भगवान राम के लिए कोई समस्या पैदा नहीं करना चाहेंगे. आप सभी 23 जनवरी से अनंत काल तक आ सकते हैं… राम मंदिर अब हमेशा-हमेशा के लिए है.” पीएम मोदी ने 22 जनवरी को हर भारतीय से अपने घर में दीया जलाने को भी कहा.

पीएम मोदी ने 22 जनवरी के राम मंदिर के ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह से पहले शनिवार को अयोध्या का दौरा किया और एक रैली को संबोधित किया. अयोध्या में राम मंदिर निर्माणाधीन है, जिसका प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी को होगा जिसमें मोदी शामिल होंगे.

अयोध्या में राम मंदिर का बहुप्रतीक्षित उद्घाटन 22 जनवरी को होगा. इस मौके पर एक भव्य समारोह आयोजित होने वाला है. देश भर से राम भक्तों ने मंदिर परिसर के निर्माण को देखने के लिए पहले से ही साइट पर आना शुरू कर दिया है.

आपकी जिंदगी बदलने वाले विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय 10 नेताओं के 10 जादुई विचार’

10 Magical Thoughts & 10 Most Popular Global Leaders : That Can Change Your Life

Free पढ़ने के लिए क्लिक करें। फाइव स्टार रेटिंग और कमेंट का भी अनुरोध है। 5 Star rating and comments please

पीएम मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा, ”मेरी सभी देश वासियों से एक करबद्ध प्रार्थना है कि 22 जनवरी को अयोध्या आने का मन न बनाएं. हर किसी की इच्छा है कि 22 जनवरी का साक्षी बनने के लिए वे (लोग) स्वयं अयोध्‍या आएं लेकिन आप भी जानते हैं कि हर किसी का आना संभव नहीं है.”

उन्होंने कहा, ”अयोध्या में सबका पहुंचना बहुत मुश्किल है इसलिए देश भर के राम भक्तों को, विशेषकर उत्तर प्रदेश के राम भक्तों से हाथ जोड़कर प्रणाम के साथ प्रार्थना है, आग्रह है कि 22 जनवरी को विधि पूर्वक कार्यक्रम हो जाने के बाद 23 जनवरी के बाद अपनी सुविधा के अनुसार अयोध्या आएं. अयोध्या आने का मन 22 जनवरी को न बनाएं.”

प्रभु राम जी को तकलीफ हो, ऐसा हम भक्त कर नहीं सकते

सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए मोदी ने कहा, ”प्रभु राम जी को तकलीफ हो, ऐसा हम भक्त कर नहीं सकते. प्रभु श्री राम जी पधार रहे हैं तो हम भी कुछ दिन इंतजार करें. साढ़े पांच सौ साल इंतजार किया है तो कुछ दिन और इंतजार करें इसलिए सुरक्षा और व्यवस्था के लिहाज से मेरी आप सबसे बार-बार प्रार्थना है कि कृपा करके आप प्रभु राम के दर्शन, अयोध्या का नव्‍य, भव्य, दिव्य मंदिर आने वाले सदियों तक दर्शन के लिए उपलब्ध है.”

पीएम मोदी ने यह भी कहा, ”मैं 140 करोड़ देशवासियों से अयोध्‍या की इस पवित्र भूमि से प्रार्थना कर रहा हूं, प्रभु राम की नगरी से प्रार्थना कर रहा हूं कि आप 22 जनवरी को जब अयोध्या में प्रभु राम विराजमान हों तो अपने घरों में भी श्रीराम ज्योति जलाएं, दीपावली मनाएं. शाम पूरे हिंदुस्तान में जगमग जगमग होनी चाहिए.”

उन्होंने खास तौर पर अयोध्या वासियों से देश दुनिया के अतिथियों के स्वागत के लिए तैयार होने की अपील की. पीएम मोदी ने अयोध्या को स्वच्छ बनाने का अनुरोध किया और देश भर के लोगों से प्रार्थना की कि भव्य राम मंदिर निर्माण से पहले देश के सभी तीर्थ स्थलों पर 14 जनवरी से 22 जनवरी तक स्वच्छता का एक बड़ा अभियान चलाया जाए.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि एक समय था जब यहीं अयोध्या में रामलला टेंट में विराजमान थे, आज पक्का घर सिर्फ रामलला को ही नहीं, बल्कि पक्का घर देश के चार करोड़ गरीबों को भी मिला है. उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया 22 जनवरी को अयोध्या में ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह के ऐतिहासिक पल का इंतजार कर रही है.

 

Dr. Bhanu Pratap Singh