भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अपनी चार दिन की केरल यात्रा पर हैं। उन्होंने आज सबरीमाला स्थित भगवान अयप्पा मंदिर के दर्शन किए। इस दौरान उन्होंने अपने सिर पर एक पोटली रखी थी, जिसे उसे इरुमुडी कहा जाता है।
दरअसल, यह केवल एक पोटली ही नहीं है बल्कि भक्त की यात्रा एवं तपस्या और आशाओं का प्रतीक मानी जाती है। ये सबरीमाला तीर्थयात्रा की एक पारंपरिक पोटली है, जो भक्त द्वारा सिर पर रखकर ले जायी जाती है। इस पोटली में तीर्थयात्री के लिए व्यक्तिगत सामान और भगवान अयप्पा को अर्पित किए जाने वाले प्रसाद, जैसे घी भरा नारियल, चावल और अन्य सामग्रियां होती हैं। सबरीमाला मंदिर की 18 पवित्र सीढ़ियों पर चढ़ने के लिए इरुमुडी ले जाना अनिवार्य होता है क्योंकि इसके बिना मंदिर में प्रवेश की अनुमति नहीं है। चलिए जानते हैं इस परंपरा के बारे में विस्तार से यहां।
इरुमुडी का महत्व
इरुमुडी का मतलब होता है- इरु यानी दो और मुड़ी यानी गठरी या पोटली। यह माला धारण करने के बाद की दूसरी सबसे महत्वपूर्ण प्रक्रिया मानी जाती है। इरुमुड़ी दो हिस्सों में बंटी होती है। इसके आगे का हिस्सा मुनमुडी कहलाता है, जिसमें भगवान अयप्पा और अन्य देवताओं के लिए प्रसाद रखे जाते हैं। वहीं इसका पीछे का हिस्सा पिनमुडी कहलाता है, जिसमें यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं के लिए जरूरी सामान रहता है। जब इन दोनों गठरियों को एक साथ बांधा जाता है तो ये इस बात का प्रतीक है कि भक्त और भगवान अयप्पा अब अलग नहीं हैं। एक तरह से ये पोटली भक्त और भगवान के बीच अटूट संबंध को दर्शाती है।
इरुमुडी में क्या-क्या चीजें रखी जाती हैं?
इरुमुडी कट्टू में घी वाला नारियल सबसे महत्वपूर्ण होता है। भक्त इसे भगवान अयप्पा को अर्पित करते हैं और पूजा के बाद खाली नारियल को अग्नि में डालते हैं। चलिए अब आपको बताते हैं कि इस पोटली में क्या-क्या चीजें रखी जाती हैं…
मुद्रा नारियल
घी
कानी पोनू
गोल्डन थाली और गोल्डन चूरी
पान के पत्ते और सुपारी
नारियल (पानी सहित) – 3 संख्या
हल्दी पाउडर
कुमकुम पाउडर
चंदन पाउडर
फूली हुई चावल (अरालु / मलर) – इसे पाउडर करके रखा जाता है
विभूति पाउडर
कपूर
अगरबत्ती
गुलाब जल
चावल
शहद
गुड़ का टुकड़ा (अच्चु बेला)
धान के दाने
हल्दी की डाली
काली मिर्च
चीनी के क्रिस्टल (कल-सक्कर)
मीठा चावल का गोला (अक्की उंडे)
सबरीमला में इरुमुडी बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि यह भक्त के आध्यात्मिक समर्पण को दर्शाता है। इरुमुडी बनाने की प्रक्रिया को संसारिक सुखों को छोड़कर आध्यात्मिक राह अपनाने के रूप में समझा जाता है। इसमें जो घी भरा नारियल रखा जाता है वो इस बात का प्रतीक है कि भक्त का मन संसारिक इच्छाओं से खाली हो रहा है और अब वह शुद्ध जीवन अपनाने के लिए तैयार है।
- यूपी के रायबरेली में कोडीनयुक्त कफ सिरप के काले कारोबार का खुलासा, दो दवा दुकानें सील - October 29, 2025
- मैनपुरी: एंबुलेंस कर्मियों की सूझबूझ से बची नवजात की जान, सुरक्षित पहुंचाया अस्पताल - October 29, 2025
- गाथा शिव परिवार की– गणेश कार्तिकेय’ में सुभान खान का समर्पण — भगवान कार्तिकेय बनने से पहले सीखी प्राचीन युद्धकला - October 29, 2025