पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के विरोध में प्रसपाइयों ने बाह में प्रदर्शन किया
Agra (Uttar Pradesh, India)। तेल का कच्चा मूल्य कम हो रहा है, लेकिन केन्द्र सरकार पेट्रोल और डीजल के रेट लगातार बढ़ा रही है। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया ने तेल मूल्य वृद्धि के खिलाफ प्रदेशव्यापी आंदोलन छेड़ रखा है। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव स्वयं इसकी निगरानी कर रहे हैं।
एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
Petrol Diesel Price Hike के खिलाफ प्रगतिशील समाजवादी पार्टी का आंदोलन विधानसभा स्तर पर पहुंच चुका है। बाह विधानसभा प्रभारी पंडित मुकेश बरुआ के नेतृत्व में कार्यकर्ता तहसील बाह पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ नारेबाजी की। उप जिलाधिकारी को राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन दिया। ज्ञापन में कहा गया है कि पेट्रोल और डीजल की मूल्य वृद्धि तत्काल वापस ली जाए। एसडीएम ने आश्वासन दिया कि ज्ञापन राष्ट्रपति के पास भेज दिया जाएगा।
सरकार सिर्फ लुभावनी बातें कर रही
पंडित मुकेश बरुआ का आरोप है कि सरकार ने डीजल और पेट्रोल के दाम बढाकर आम आदमी की कमर तोड़ दी है। लॉकडाउन के कारण पहले से ही कारोबार ठप है और अब सरकार परेशान कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार लुभावनी बातें कर रही है। जमीनी स्तर पर कोई काम नहीं हो रहा है। लॉकडाउन में भी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रवासी श्रमिकों को भोजन और चप्पलों का इंतजाम किया। सरकार की ओर से कोई काम नहीं किया गया था।
ये रहे उपस्थित
इस मौके पर बाह विधानसभा अध्यक्ष पं. अनिल शास्त्री, लोहिया वाहिनी जिला महासचिव गुफरान अहमद, वरिष्ठ नेता आलोक यादव सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे। सभी ने एकस्वर से मांग की कि पेट्रोल और डीजल की मूल्य वृद्धि तत्काल वापस ली जाए।
- हिंदी से न्याय अभियान: देशभर से अब तक पौने दो करोड़ हस्ताक्षर - September 28, 2024
- अंतरराष्ट्रीय ताजरंग महोत्सव में नौ हस्तियों को नवरत्न सम्मान, यहां देखें पूरी सूची - September 22, 2024
- अंतरराष्ट्रीय ताज रंग महोत्सव में देश-विदेश से आए रंगकर्मी जमा रहे रंग, चाहिए आपका संग, आज अंतिम दिन - September 22, 2024