New Delhi, Capital of India. आज हम आपको बता रहे हैं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (पीएमजेजेवाई) के बारे में। कोरोना काल में यह योजना बड़े काम की है। सिर्फ 330 रुपये वार्षिक प्रीमियम में दो लाख रुपये का बीमा मिलता है। योजना के नवीनीकरण की तारीख एक जून है। जिन लोगों ने इस योजना में बीमा नहीं लिया है, वे इसी महीने अपने बैंक में जाकर संपर्क कर सकते हैं। बीमा का नवीनीकरण भी इसी माह होगा। खास बात यह है कि इसमें कोई मेडिकल नहीं होता है। जिन लोगों ने पहले से पंजीकरण करा रखा है, उनके खाते से इसी माह 330 रुपये कट गए होंगे।
योजना की खास बातें
18 से 50 साल तक की उम्र का व्यक्ति इस योजना का लाभ ले सकते हैं।
इस योजना का सालाना प्रीमियम 330 रुपये है।
पॉलिसी का प्रीमियम भी सीधे बैंक अकाउंट से काटा जाता है।
इससे जुड़ने के लिए एक बैंक खाता होना जरूरी है। अगर आपके पास कई खाते हैं तो भी सिर्फ एक खाते से ही लाभ मिलेगा।
इस योजना के तहत सरकार द्वारा दी जाने वाली 2 लाख रुपये धनराशि पॉलिसी धारक के परिवार को दी जाती है।
नहीं होता कोई मेडिकल
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में बीमा खरीदने के लिए कोई मेडिकल जांच नहीं की जाती है। 40 साल के बाद व्यक्ति रोगों से घिर जाता है। कोरोना काल में न जाने कब किसकी मौत हो जाए। इसलिए यह योजना बहुत उपयोगी है। 330 रुपये सालाना प्रीमियम में दो लाख रुपये का लाभ परिजनों को मिलता है। इसलिए इस योजना का क्रेज भी है।
ये चाहिए दस्तावेज
आवेदक का आधार कार्ड
पहचान पत्र
बैंक अकाउंट पासबुक
मोबाइल नंबर
पासपोर्ट साइज फोटो
वरिष्ठ पत्रकार डॉ. भानु प्रताप सिंह द्वारा लिखित उपन्यास ‘मेरे हसबैंड मुझको प्यार नहीं करते’ खरीदने के लिए यहां क्लिक करें –
- हिंदी से न्याय अभियान: देशभर से अब तक पौने दो करोड़ हस्ताक्षर - September 28, 2024
- अंतरराष्ट्रीय ताजरंग महोत्सव में नौ हस्तियों को नवरत्न सम्मान, यहां देखें पूरी सूची - September 22, 2024
- अंतरराष्ट्रीय ताज रंग महोत्सव में देश-विदेश से आए रंगकर्मी जमा रहे रंग, चाहिए आपका संग, आज अंतिम दिन - September 22, 2024