dr ks rana

कुलपति डॉ. केएस राना के नाम एक और अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, पढ़िए पूरी जानकारी, देखें प्रमाणपत्र

NATIONAL PRESS RELEASE REGIONAL

विश्व मानवाधिकार सुरक्षा आयोग, न्यूयॉर्क, अमेरिका ने दी डीलिट की मानद उपाधि

Agra, Uttar Pradesh, india. विश्व मानवाधिकार सुरक्षा आयोग World Human Rights Protection Commission New York, US (अमेरिका के न्यूयॉर्क में कार्यालय है) के एक्सपर्ट बोर्ड ने कुमायूं यूनिवर्सिटी, नैनीताल (उत्तराखंड) के कुलपति प्रोफेसर केएस राना (Dr ks rana VC kumaun university) का चयन पर्यावरण संरक्षण के लिए किये हुए कार्यों तथा प्रेज़ेंटेशन के आधार पर डीलिट की मानद उपाधि (Honorary D. Litt) के लिए किया है। डॉ. राना का आधिकारिक पता जयपुर (राजस्थान) का है, लेकिन वे मूल रूप से आगरा के हैं। आगरा में ही उन्होंने अध्ययन किया। आगरा कॉलेज में अध्यापन किया। पर्यावरण पर शोध कार्य किए और एक वैज्ञानिक के रूप में पूरी दुनिया में विख्यात हो गए।

शानदार उपलब्धियां

डॉ. राना की जर्मनी में डीएससी प्रकाशित हुई थी। पुन: तीन पुस्तक भी वहीं छपी। 318 लेख विभिन्न जर्नल पत्रिकाओं में 15 अन्य पुस्तक प्रकाशित हुईं। अब तक 4 विवि में पूर्ण निष्ठा ईमानदारी से  कुलपति के रूप में प्रशासन चलाया है। सर्वाधिक प्रभावशाली कुलपति रूप में अप्रैल में मुंबई में अवार्ड मिला, जिसमें देश के कुल 8 अन्य कुलपति ही थे।

डॉ. राना का उसूल

उन्होंने कहा कि यह सम्मान आगरा वालों को समर्पित है। मंज़िल दूर है लेकिन मन अधीर नहीं है।  जीवन में अवसर आते जाते हैं किन्तु सभी का सहयोग लेकर मंज़िल तक पहुँचना अच्छा लगता है। जब भी जो भी जिम्मेदारी मिले उसको मन, वचन, कर्म से अंजाम तक पहुँचाना मेरा उसूल है-

समुंदर से सीखा है मैंने जीने का सलीका

धीरे से बहना, अपनी हद में रहना।

वरिष्ठ पत्रकार डॉ. भानु प्रताप सिंह द्वारा लिखित उपन्यास मेरे हसबैंड मुझको प्यार नहीं करतेखरीदने के लिए यहां क्लिक करें

https://booksclinic.com/product/mere-hasaband-mujhko-pyaar-nahi-karte/