डाक विभाग ने रक्षाबंधन की बुकिंग और त्वरित वितरण के लिए किये विशेष इंतजाम

स्थानीय समाचार

अहमदाबाद जीपीओ और नवरंगपुरा प्रधान डाकघर में पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने किया स्पेशल राखी काउंटर का शुभारंभ

अब जलरोधी डिजाइनर लिफाफे और गिफ्ट बॉक्स में डाक से राखी भेज सकेंगी बहनें -पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव

रक्षाबंधन पर्व 9 अगस्त को मनाया जायेगा और इसके लिए डाक विभाग ने अभी से तैयारियाँ आरंभ कर दी हैं। उत्तर गुजरात परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने अहमदाबाद जीपीओ और नवरंगपुरा प्रधान डाकघर में स्पेशल राखी काउंटर्स का शुभारंभ किया। रक्षाबंधन भेजने के लिए विशेष रुप से निर्मित रंगीन डिजाइनर राखी लिफाफे डाकघरों के माध्यम से उपलब्ध कराये जा रहे हैं। ये विशेष राखी लिफाफे अहमदाबाद में अहमदाबाद जीपीओ, नवरंगपुरा और रेवड़ी बाजार प्रधान डाकघर के अलावा उत्तर गुजरात के अंतर्गत अहमदाबाद, गांधीनगर, महेसाणा, अरावली, साबरकांठा, बनासकांठा और पाटन जिलों के प्रधान डाकघरों और चयनित उप डाकघरों में बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।

पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि चार विभिन्न डिजाइन में उपलब्ध ये राखी लिफाफे वाटर रेसिस्टेंट (जलरोधी) हैं, बारिश के संपर्क में आने पर खराब नहीं होंगे। 11 सेमी X 22 से.मी. आकार के इन लिफाफों का मूल्य ₹10 मात्र है जो डाक शुल्क के अतिरिक्त है। लिफाफे के बाएं हिस्से के ऊपरी भाग में भारतीय डाक का लोगो और रक्षाबंधन की डिजाइन के साथ अंग्रेजी में राखी लिफाफा और नीचे की तरफ ‘रक्षाबंधन’ लिखा गया है। रंगीन और डिजाइनर होने की वजह से उन्हें अन्य डाक से अलग करने में समय की बचत और रक्षाबन्धन पर्व के पूर्व वितरण करने में भी सहूलियत होगी। राखी पोस्ट की स्पेशल बुकिंग के साथ-साथ नेशनल सॉर्टिंग हैब में त्वरित सॉर्टिंग के भी प्रबंध किये गए हैं।

पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि गत वर्ष गुजरात के डाकघरों में देश-विदेश से प्राप्त लगभग 9 लाख राखी डाक/पैकेट का वितरण पोस्टमैनों द्वारा किया गया था। वहीं, गुजरात के डाकघरों में 6 लाख से ज्यादा राखी पोस्ट की बुकिंग कर देश-विदेश के लिए भेजा गया था।

पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि बहनों को राखी भेजने में समस्या न हो, ऐसे में अहमदाबाद के शाहीबाग में स्पीड पोस्ट भवन स्थित नेशनल सॉर्टिंग हब के साथ-साथ गुजरात में राजकोट, सूरत और वडोदरा आर.एम.एस के काउंटर्स पर 24 घंटे डाक बुकिंग की सुविधा का लाभ उठाया जा सकता है। फॉरेन पोस्ट ऑफिस, शाहीबाग से इंटरनेशनल ट्रैक पैकेट सेवा के माध्यम से विदेशों में किफायती दामों पर राखी पोस्ट भेजी जा सकती है। इस वर्ष गुजरात डाक विभाग की ओर से 3 विभिन्न प्रकार के राखी गिफ्ट बॉक्स भी काउंटर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराये जा रहे हैं, जिनका मूल्य क्रमश: 45, 50 और 60 रूपये है। इसके माध्यम से राखी के साथ मिठाई और गिफ्ट भी डाक से देश-विदेश में भेजे जा सकते हैं।

इस अवसर पर अहमदाबाद सिटी मंडल के प्रवर डाक अधीक्षक श्री चिराग मेहता, जीपीओ सीनियर पोस्टमास्टर श्री अल्पेश आर. शाह, नवरंगपुरा प्रधान डाकघर सीनियर पोस्टमास्टर श्री पी जे सोलंकी, डाक उपाधीक्षक श्री एस के वर्मा, सहायक निदेशक श्री एम एम शेख, रितुल गाँधी, श्री वारिस वहोरा, सहायक अधीक्षक श्री आर टी परमार, श्री हार्दिक राठोड़, श्री अलकेश परमार, श्री एच जे परिख, श्री विशाल चौहान, श्री जीनेश पटेल, श्री रमेश पटेल, श्री रोनक शाह, श्री भाविन प्रजापति, डाक निरीक्षक सुश्री पायल पटेल, श्री यथार्थ दूबे, श्री विपुल चडोतरा, श्री योगेंद्र राठोड़ सहित तमाम अधिकारी-कर्मचारी शामिल हुए।

-up18News

Dr. Bhanu Pratap Singh