Agra, Uttar Pradesh, India. जीवन ज्योति अस्पताल में इलाज के लिए लाए थे महिला, डॉक्टर ने किया मृत घोषित। पुलिस बल मौके पर। जानिए पूरा मामला।
नामनेर स्थित जीवन ज्योति हॉस्पिटल में उस समय स्थिति विवादास्पद हो गई जब एक महिला को इलाज के लिए लाए और चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी होते ही भारी संख्या में पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गया। पुलिस ने पीड़ित परिवार की तहरीर पर कानूनी कार्रवाई को अंजाम दिया।
मामला सदर थाना क्षेत्र के सेवला क्षेत्र से जुड़ा हुआ है। मृतक विवाहिता के भाई ने बताया कि लगभग 2 वर्ष पहले उसने अपनी बहन की शादी सेवला स्थित राधा कुंज निवासी रवि से की थी लेकिन शादी के बाद से ही उसे अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर उत्पीड़न किया जाने लगा जिसकी शिकायत बहन ने कई बार की लेकिन समझाने के बावजूद भी ससुराल पक्ष नहीं समझे।
मृतका के भाई ने बताया कि रविवार तड़के ही बहन की सास का फोन आया कि तुम्हारी बहन मिथलेश अचेत अवस्था में गिरी पड़ी हुई है। सूचना मिलते ही वह उसके ससुराल पहुंचे तो बहन किसी भी तरह की हरकत नहीं कर रही थी। उसे जीवन ज्योति हॉस्पिटल लाया गया यहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया
मृतका के भाई ने आरोप लगाया है कि ससुराल पक्ष ने जहर देकर बहन की हत्या की है। बहन की ससुराल पक्ष लगातार रवि की दूसरी शादी करने की धमकी देते रहते थे और कहते थे कि तुझे जान से मार देंगे हमारा कोई कुछ भी नहीं बिगाड़ सकता और यही बहन के ससुरालियों ने कर दिया है।। इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
- Agra News: एत्मादपुर में प्रेम प्रसंग का बवाल, सड़क पर युवती की सरेआम पिटाई, एक घंटे तक चला हंगामा, वीडियो वायरल - December 30, 2025
- मुंबई में ‘द प्लैटिनम’ का भव्य उद्घाटन, लग्ज़री डाइनिंग और नाइटलाइफ़ को मिला नया ठिकाना - December 30, 2025
- Agra News: सेना के परिवार की बेटी एशिया वर्मा ने पास की एनडीए, अफसर बनने की ओर बढ़ाया मजबूत कदम - December 30, 2025