Mathura (Uttar Pradesh, India)। मथुरा। शनिवार की रात को श्रृद्धालु दम्पत्ति पर बुलेट सवार बदमाशों द्वारा जान लेवा हमले के मामले में नया मोड़ आया है मृतका के छोटे भाई ने उसके पति पर ही हत्या का आरोप लगाते हुए कोसीकलां थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने हत्यारोपी पति को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने मर्डर केस की छानबीन में पति द्वारा ही पत्नी की हत्या की पुष्टि की है।
प्रीति ने कार का शीशा नीचे किया मोटरसाइकिल पर बैठे युवक ने दंपती को निशाना बनाकर फायरिग कर दी
घटनाक्रम के अनुसार शनिधाम कोकिलावन से दर्शन कर लौट रहे कार सवार दंपति पर बाइक सवार बदमाशों ने ताबडतोड गोलियां बरसा दीं। फरीदाबाद के एमआईटी मार्केट जे ब्लॉक निवासी सुनील कुमार अपनी 35 वर्षीय पत्नी प्रीति के साथ रात करीब साढ़े आठ बजे अपनी इटोस कार से कोकिलावन स्थित शनिदेव मंदिर से दर्शन कर लौट रहे थे। इसी बीच कोसीकलां के शालीमार रोड पर नरसी विलेज के सामने पीछे से बुलेट मोटरसाइकिल पर तीन नकाबपोश युवक आए और उसकी कार को ओवर टेक कर रुकवा लिया। पति के बराबर आगे की सीट पर बैठी प्रीति ने कार का शीशा नीचे किया तो मोटरसाइकिल पर पीछे बैठे युवक ने दंपती को निशाना बनाकर फायरिग कर दी। प्रीति की कनपटी में गोली लग गई, जबकि दूसरी गोली सुनील के बांए हाथ में जा लगी। प्रीति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
प्रीति ने पति द्वारा उसकी हत्या करने की आशंका भी जताई थी
पुलिस ने घायल हुए मृतक महिला के पति से भी पूछताछ की। यहीं से पुलिस का शक गहरा गया। महिला के परिजनों को सूचना दे दी तथा उनके आने का इंतजार किया। हालांकि पुलिस ने इस बीच नाकेबंदी कर हमलावरों की धरपकड का भी अभियान चलाया लेकिन पुलिस के शक की सूई पति पर ही अटकी रही। इसी बीच मृतका प्रीति (35 वर्ष) का छोटा भाई प्रदीप कुमार निवासी गोपालपुरा होलीगेट मथुरा ने केस को नया मोड़ दे दिया। जिसे सुन पुलिस भी हैरान है। मृतका के भाई प्रदीप ने पति सुनील पर ही हत्या का आरोप लगाते हुए कोसीकलां थाने में एफआईआर दर्ज की है। जिसमें बताया कि उसकी बहन प्रीति की शादी 6 वर्ष पूर्व सुनील पुत्र रामकिशन निवासी फरीदाबाद से हुई थी। शादी के बाद से ही पति सुनील गैर औरतों के संपर्क में आकर प्रीति को परेशान करता था। जिसकी शिकायत प्रीति ने अपनी भाभी से की थी। प्रीति ने पति द्वारा उसकी हत्या करने की आशंका भी जताई थी। मृतका के भाई ने सुनील पर शनिदेव मंदिर घुमाने के बहाने प्रीति की हत्या का आरोप लगाया है। इस पर पुलिस हत्यारोपी पति को पकड़ कर पूछताछ करने में लगी है।
गैर औरतों के चक्कर में अपनी ही पत्नी की हत्या कर दी
कोसीकलां थाना प्रभारी प्रमोद पवांर ने बताया कि पति ने गैर औरतों के कारण अपनी पत्नी की हत्या कर दी है। इस घटना को उसने हमला दिखाने का प्रयास किया। मृतका के भाई की तहरीर पर पति सुनील के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पति जिम ट्रेनर है। उसने गैर औरतों के चक्कर में अपनी ही पत्नी की हत्या कर दी है।
- ताजमहल पर वीकेंड को उमड़ी भारी भीड़, पार्किंग और सड़क पर जाम, विदेशी सैलानी भी पहुंचे भारी संख्या में - October 26, 2025
- Agra News: ताजमहल के आसपास पर्यटकों को ठगने वाले 6 दलाल गिरफ्तार, पुलिस ने लिया बड़ा एक्शन - October 26, 2025
- मुंबई के फोर बंगले गुरुद्वारा में दिखेगी सेवा और श्रद्धा की जुगलबंदी - October 26, 2025