बाहरी हत्यारों के लिए मथुरा सुरक्षित, दुरूस्त कानून व्यवस्था के बीच हो रहीं हैं धडाधड हत्याएं

BUSINESS Crime HEALTH INTERNATIONAL NATIONAL POLITICS PRESS RELEASE REGIONAL RELIGION/ CULTURE

Mathura (Uttar Pradesh, India) मथुरा दूसरे प्रदेशों के शातिर अपराधियों के लिए मथुरा अब अपराध को अंजाम देने के लिए मुफीद जगह बन गयी है। पूरी प्लानिंग के साथ अपराध को अंजाम देने के लिए फिल्म की पटकथा की तरह यहां आकर बड़ी वारदात को करते हैं। और उसे छुपाने के लिए तरह तरह के हथकन्डे़ अपनाते हैं। यहां हो रहे अपराधों पर टीवी सीरियल के एपीसोड भी बन चुके है और प्रसारित भी हो चुके हैं।

बाहरी अपराधियों के लिए यहां अपराध कर अपने शहर लौटना मुफीद साबित हो रहा है

मथुरा जिले की सीमाएं राजस्थान, हरियाणा राज्यों से सटी हुई हैं। उत्तर दिशा में अलीगढ़, हाथरस और पूर्वी दिशा में आगरा की सीमा लगती है। दिल्ली, मध्यप्रदेश आदि राज्यों से भी यहां एक घंटे के अंतराल में पहुंचा जा सकता है। बाहरी अपराधियों के लिए यहां अपराध कर अपने शहर लौटना मुफीद साबित हो रहा है। 16 से 19 दिसम्बर तक तीन हत्या की सनसनी खेज वारदात हुई हैं। तीनों ही वारदात बाहरी लोगों के साथ हुई। बाहर से यहां आकर हत्या को अंजाम दिया गया है। रात को हरियाण के टप्पल निवासी शिव कुमार को यमुना एक्सप्रेस वे के राया कट पर लाकर मौत के घाट उतर दिया गया था। 16 दिसम्बर की सुबह युवक का शव बरामद हुआ। युवक का हत्या भी उसी के गांव का निकला। हत्या में युवक पत्नी और प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार किया।

राजस्थान की महिला ने हारून को मौत के घाट उतार फरार हो गई थी

16 दिसम्बर की सुबह ही गोवर्धन के उर्मिला गैस्ट हाउस में गांव तसई थाना कठूमर जिला अलवर राजस्थान के रहने वाले युवक का शव मिला था। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए मृतक की पडोसिन को गिरफ्तार किया। दोनों यहां आकर गैस्ट हाउस में रूके और रात में महिला ने हारून को मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद महिला फरार हो गई थी। 19 दिसम्बर की शाम को करीब आठ बजे फिर हत्या की सनसनी खेज वारदात को अंजाम दे दिया गया।

दंपती को निशाना बनाकर फायरिग कर महिला को मौत के घाट उतार दिया
फरीदाबाद के एमआईटी मार्केट जे ब्लॉक निवासी सुनील कुमार अपनी पत्नी प्रीति के साथ रात करीब साढ़े आठ बजे अपनी इटोस कार से कोकिलावन स्थित शनिदेव मंदिर से दर्शन कर लौट रहे थे। इसी बीच कोसीकलां के शालीमार रोड पर नरसी विलेज के सामने पीछे से बुलेट मोटरसाइकिल पर तीन नकाबपोश युवक आए और उसकी कार को ओवर टेक कर रुकवा लिया। पति के बराबर आगे की सीट पर बैठी प्रीति ने कार का शीशा नीचे किया तो मोटरसाइकिल पर पीछे बैठे युवक ने दंपती को निशाना बनाकर फायरिग कर दी। प्रीति की कनपटी में गोली लग गई, जबकि दूसरी गोली सुनील के बांए हाथ में जा लगी। प्रीति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

पुलिस की सक्रियता ने भाडे पर हत्या करने आये सूटरों से ज्वैलर्स को बचाया, सूटरों को गिरफ्तार कर लिया गया

हाल ही में घंटीं इस तरह की अपराधिक घटनाओं की लम्बी फेहरिस्त है। राजस्थान की भरतुपर जेल में बंद शातिर अपराधी ने मथुरा के एक ज्वैलर्स की हत्या करने के लिए बदमाशों को भेजा था। पुलिस की सक्रियता ने ज्वैलर्स को बचा लिया और भाडे पर हत्या करने आये सूटरों को गिरफ्तार किया था। दिल्ली, आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर केडी पुलिस चौकी के पास चलती बुलैरो में हरियाणा के कारोबारी की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। करीब एक महीने बाद भी पुलिस मामले का खुलासा नहीं कर सकी है। इस हत्या का आरोप मृतक के परिजनों ने पुलिस पर ही लगाया था। यहां के नहर, रजवाह और यमुना नदी में तैरते मिलने वाले अज्ञात शवों की गुत्थी कभी सुलझती नहीं है और शव के साथ रहस्य भी दफन हो जाते हैं। इस तरह के शव मिलने का सिलसिला वर्ष भर जारी रहता है। अगर और पीछे जाएं तो रौंगटे खडे कर देने वाली वारदातें उजागर होती हैं। गोवर्धन क्षेत्र में बीमा की रकम हडपने के लिए हरियाणा के युवकों को कार में जिंदा जला देने जैसी वीभत्य घटनाएं भी हुई थी।

Dr. Bhanu Pratap Singh