जो लोग जन्म से चांदी के चम्मच से खाने के आदी हैं, वे गरीब की समस्या को क्या समझेंगे? सीएम योगी का अखिलेश यादव पर पलटवार

जो लोग जन्म से चांदी के चम्मच से खाने के आदी हैं, वे गरीब की समस्या को क्या समझेंगे? सीएम योगी का अखिलेश यादव पर पलटवार

POLITICS

 

UP Assembly Monsoon Session: यूपी विधानसभा में सपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने महंगाई, बेरोजागारी, किसानों की समस्या समेत अन्य मुद्दों को लेकर योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने सदन में जवाब देते हुए अखिलेश यादव पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि, पिछले एक घंटे से विरोधी दल के नेता को केवल गोरखपुर की बाढ़ ही दिखी और कुछ नहीं दिखी।

जमीनी हकीकत के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। दरअसल, जो लोग जन्म से चांदी के चम्मच में खाने के आदी हैं, वे गरीब की समस्या को क्या समझेंगे? पिछड़ों की पीड़ा को क्या समझेंगे? महोदय, महान नेता चौधरी चरण सिंह ने कहा था कि देश की प्रगति का मार्ग खेत, खलियानों और गलियों से होकर जाता है। अगर सपा के लोगों ने इसका ध्यान दिया होता तो इनके शासनकाल में किसानों ने आत्महत्या नहीं की होती।

शिवपाल यादव पर भी साधा निशाना
इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) पर भी निशाना साधा। उन्होंने अखिलेश यादव ने कहा, आपने जो अखबार की कटिंग पेश की है उसमें लगता है शिवपाल जी ने कुछ कटिंग आपनी रख दी है। शिवपाल जी के साथ जो हुआ वो ठीक नहीं हुआ। हमारी संवेदना उनके साथ है।

इस वर्ष मानसून की स्थिति प्रदेश के अनुकूल नहीं है: योगी
सदन में बोलते हुए सीएम योगी ने प्रदेश में नहीं हो रही बारिश पर भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के अंदर 15 से 20 जून के अंदर मानसून प्रवेश कर जाता था। इसको देखते हुए किसान और अन्नदाता अपनी तैयारी करते थे लेकिन इस बाद मानूसन की जो स्थिति है वो प्रदेश के अनुकूल नहीं है। आज आधा उत्तर प्रदेश ऐसा है जहां काफी कम बारिश हुई है। ये स्थिति उत्तर प्रदेश के लिए पश्चिम के कुछ जिलों में अतिरिक्त पानी की बात सामने आई है लेकिन वह स्थिति भी ठीक नहीं है। हम लोग किसी भी स्थिति में इसे नजरअंदाज नहीं कर सकते। हमने इसके लिए मीटिंग की और इस पर रणनीति बनाई।

2024 में आपका खाता नहीं खुलेगा
इस दौरान सीएम योगी (Cm Yogi) ने विपक्षी पर तंज कसते हुए कहा कि 2024 में आपका खाता भी नहीं खुलने वाला है। 24 में फिर से डबल इंजन की सरकार आने वाले है। इस दौरान उन्होंने शिवपाल यादव को भी घेरा। उन्होंने कहा कि, शिवपाल जी मैं कह रहा हूं आपके पास भी मौका है आपना रास्ता चुन लीजिए।

Dr. Bhanu Pratap Singh