Agra News: आभूषण से भरा बैग लेकर भागा ऑटो चालक, पुलिस ने किया ऐसा काम कि हो रही हर तरफ तारीफ

Crime

आगरा: मारुति फॉरेस्ट मल्टी स्टोरी बिल्डिंग से ऑटो में बैठकर शहीद नगर पहुंची महिला यात्री का आभूषण से भरा बैग ऑटो में छूट गया। पीड़ित महिला ने ऑटो को रुकवाने का प्रयास किया लेकिन चालक ऑटो लेकर फरार हो गया। पीड़ित ने तुरंत इसकी घटना पुलिस को दी थी, पुलिस ने क्षेत्र के लगभग 50 से अधिक सीसीटीवी फुटेज चेक किए और ऑटो चालक का पता किया और फिर उसे गिरफ्तार कर यात्री के सभी आभूषण बरामद कर उसे सुपुर्द किए। आभूषण मिलने पर पीड़िता ने पुलिस का आभार व्यक्त किया और धन्यवाद ज्ञापित किया।

पूरा मामला सदर थाना क्षेत्र के शहीद नगर का है घटना 30 अप्रैल की है। मारुति फॉरेस्ट मल्टी स्टोरी बिल्डिंग शमशाबाद रोड निवासी शिक्षिका कृतिका बजाज अपनी ननद और सास के साथ 30 अप्रैल की शाम शहीद नगर स्थित रिश्तेदार के यहां से एक ऑटो आई थी। उनके पास सोने के गहनों से भरा बैग था। उतरने के बाद एक दूसरे द्वारा बैग ले जाने के चक्कर में बैग ऑटो में ही छूट गया। उन्होंने गेटकीपर को बोलकर ऑटो रुकवाने का प्रयास किया लेकिन ऑटो चालक ऑटो को लेकर फरार हो गया।

सदर पुलिस के उपनिरीक्षक फारुख ओर राघवेंद्र, सिपाही विनोद, अंकुश और कॉलोनी वालो ने कॉलोनी में लगे और आसपास 50 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाल डाले। कड़ी मशक्कत के बाद ऑटो चालक बंटा को ढूंढ निकाला। उसने पूछताछ में बताया कि वह नशे में था और शहीद नगर निवासी ऑटो मालिक चिरागउद्दीन उर्फ काले का ऑटो किराए पर लेकर चलाता है। वह ऑटो जमा कर अपने घर चला गया। बैग के बारे में उसे कोई जानकारी नहीं है।

इस पर पुलिस ने ऑटो स्वामी काले को उठाया और सख्ती की। तब उसने पुलिस को बताया कि चालक ऑटो को छोड़ कर चला गया था। उसमें सोने के जेवरात से भरा बैग रखा था। मन में लालच आने के कारण बैग को छुपा दिया। आज जब वह उन सभी जेवर को बेचने जा रहा था तभी उसे पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस ने पूरे जेवरात और ऑटो को बरामद कर लिया।

पुलिस का कहना था कि मामला पेचीदा था लेकिन क्षेत्र में लगे 50 से अधिक सीसीटीवी फुटेज को चेक करने के बाद यह सफलता हाथ लगी। वहीं पीड़िता ने भी पुलिस का आभार व्यक्त किया।

Dr. Bhanu Pratap Singh