ऑनलाइन खरीद-बिक्री से जुड़ी वेबसाइट eBay ने कहा है कि उसने रूस के पते से जुड़े सभी तरह के लेन-देन को ब्लॉक कर दिया है. ईबे पर उत्पाद बेचे और खरीदे जाते हैं और उनके लिए बोली लगती है.
कैलिफोर्निया की इस कंपनी के प्रवक्ता ने कहा, “हम यूक्रेन के साथ खड़े हैं और यूक्रेन के लोगों और उस क्षेत्र में अपने विक्रेताओं के समर्थन के लिए कई कदम उठा रहे हैं.”
प्रवक्ता ने कहा, “पेमेंट वेंडर्स और प्रमुख शिपिंग कैरियर्स की सेवा में रुकावट के चलते हमने रूसी पते से जुड़े सभी लेन-देन को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है और यूक्रेन के पते से जुड़े लेनदेन में देरी हो सकती है.”
इससे पहले ईबे ने यूक्रेन में विक्रेताओं के लिए शुल्क माफ़ कर दिया था और कहा था कि उन्हें शिपमेंट में देरी पर लगने वाले जुर्माने से भी बचाया जा रहा है.
अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया में उपभोक्ताओं को सामान खरीदने पर यूक्रेन के लिए दान करने का विकल्प भी दिया गया है.
-एजेंसियां
- Agra News: कुष्ठ रोगी खोजी अभियान में मिले 5 नये कुष्ठ मरीज, सीएमओ ने की आमजन से स्क्रीनिंग कराने की अपील - March 12, 2025
- नया रिकॉर्ड बनाने के लिए तैयार है सोली मेरवान कामा का नया प्रोजेक्ट “क्या मैं गलत?” - March 12, 2025
- जीवंत रंगों, विद्युतीय बीट्स और अजेय ऊर्जा से सराबोर है “रंगीलों मेरो बलमा” - March 12, 2025