पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस पर IPL 2022 से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली यह टीम चार में से चार मैच हारकर पॉइंट्स टेबल में चेन्नई के बाद नीचे से दूसरे नंबर पर है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) से मिली सात विकेट की हार के बाद टीम की मालकिन नीता अंबानी ने फोन लगाकर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया है।
मुंबई इंडियंस के सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया गया है, जहां नीता अंबानी ड्रेसिंग रूम में बैठे खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ का मनोबल बढ़ा रहीं हैं। नीता कहती हैं, ‘मुझे आप सभी पर पूरा भरोसा है। और यकीन है कि हम आगे बढ़ेंगे। अब हम केवल आगे और ऊपर जाने वाले हैं। हमें यह विश्वास करना है कि हम जीतने जा रहे हैं।’
नीता आगे कहतीं हैं, ‘हम पहले भी कई बार ऐसे हालातों से गुजर चुके हैं, लेकिन हम गिरने के बाद फिर उठते हैं और आगे बढ़ते हैं। हमने ऐसी ही बाधाओं को पार कर कप भी जीता है। आप एक-दूसरे का साथ देंगे तो हम इस पर विजय प्राप्त करेंगे। तब तक जो कुछ भी आप चाहते हैं, उसके लिए आप सभी को मेरा पूरा सपोर्ट है। कृपया एक-दूसरे और खुद पर विश्वास बनाए रखें। मुंबई इंडियंस हमेशा आपका समर्थन करने के लिए है।’
इससे पहले टीम के क्रिकेट निदेशक और 2011 विश्व विजेता गेंदबाज जहीर खान ने कहा था कि टीम सिर्फ एक जीत दूर है। पहली जीत दर्ज करते ही अभियान पटरी पर वापस आ जाएगा। जहीर हालांकि इस बात से वाकिफ हैं कि लगातार हार से खिलाड़ियों में खुद को लेकर संदेह हो सकता है। भारत के इस पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा था, ‘अभी 11 लीग मैच और होने हैं। हमें वापसी करनी होगी। आपने इस टूर्नामेंट में देखा है कि टीमें लगातार हार या जीत रही हैं। यह सिर्फ पहली जीत दर्ज करने की बात है।’
यह पूछने पर कि टीम इस सत्र में क्यों जूझ रही है तो उन्होंने कहा था, ‘आपको मैच के उन क्षण में सतर्क रहना होता है जिसमें मैच का रुख बदल रहा होता है। हम बतौर टीम ऐसा नहीं कर पाये हैं इसलिए हमें इस पर ध्यान देना होगा। जो चीजें कारगर हो रही है, उन सकारात्मक चीजों पर ध्यान देना होगा और इनसे ही आगे बढ़ना होगा। यह लंबा सत्र है इसलिए हमें बेहतर से बेहतर होना होगा।’
-एजेंसियां
- रौनक ने GLA University Mathura और पत्रकार कमलकांत उपमन्यु का मान बढ़ाया, 278 नेशनल डिबेट में से 251 में प्रथम स्थान पाया - September 29, 2025
- Agra News: गोस्वामी समाज सेवा समिति ने नवरात्रों के पावन अवसर पर भव्य भंडारे का किया आयोजन, गरबा और भक्ति गीतों झूमे श्रद्धालु - September 28, 2025
- स्वानंद किरकिरे का नाटक खोलेगा बॉलीवुड का असली चेहरा, फिरोज़ जाहिद खान कर रहे हैं ‘बेला मेरी जान’ का निर्देशन - September 28, 2025