अयोध्या। अब से ठीक दो दिन बाद अर्थात् 17 अप्रैल को राम नवमी के शुभ अवसर पर मंदिर की व्यवस्थाओं को लेकर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि केवल रामनवमी के दिन 17 अप्रैल को रामलला की दर्शन अवधि में बदलाव किया जाएगा। मंगला आरती के बाद ब्रहम मुहूर्त में प्रातः 3:30 बजे से अभिषेक, श्रृंगार एवं दर्शन साथ- साथ हो सकेंगे।
नृर्पेंद्र मिश्र अयोध्या पहुंचे
राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृर्पेंद्र मिश्र अयोध्या पहुंचे हैं। वे रामनवमी मेले की तैयारी को लेकर बैठक करेंगे। उन्होंने कहा है कि रामनवमी मेले की व्यवस्था जिला प्रशासन करता है। जिला प्रशासन व राम मंदिर ट्रस्ट आश्वस्त हैं कि रामनवमी के लिए श्रद्धालुओं के लिए जो भी आवश्यकता है वह उसकी पूर्ति करेंगे। रामनवमी के मौके पर जो श्रद्धालु आएंगे, उनको सुविधाजनक ढंग से भगवान रामलला का दर्शन हो सकेगा।
विशेष रूप से रामनवमी पर 17 अप्रैल को भगवान रामलला पर सूर्य किरण 12:16 बजे करीब पांच मिनट पड़ेगी। महत्वपूर्ण तकनीकी व्यवस्था की जा रही है, ट्रस्ट मिलकर कार्य कर रहा है । वैज्ञानिक भी जुटे हुए हैं, कि वह सफल हों, हम लोग पूरी तरह प्रयासरत हैं। मुख्य मंदिर के परकोटे में निर्माण के लिए पत्थर की आवश्यकता होगी। श्रद्धालुओं के लिए सुविधा केंद्र का कार्य भी जल्द पूरा किया जाएगा। मंदिर का बचा हुआ निर्माण कार्य दिसंबर वर्ष 2024 तक पूरा हो जाएगा। अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई दिक्कत न हो, इसका भी ध्यान रखा जा रहा है।
वीआईपी दर्शन पर अब 19 तक रहेगी रोक
रामनवमी मेले की तैयारी की जानकारी देते हुए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि केवल रामनवमी के दिन 17 अप्रैल को रामलला की दर्शन अवधि में बदलाव किया जाएगा। मंगला आरती के बाद ब्रहम मुहूर्त में प्रातः 3:30 बजे से अभिषेक, श्रृंगार एवं दर्शन साथ-साथ हो सकेंगे। श्रृंगार आरती प्रातः 5:00 बजे होगी श्री रामलला का दर्शन एवं सभी पूजा-विधि यधावत साथ-साथ चलती रहेगी।
भगवान को भोग लगाने के लिए समय-समय पर अल्पकाल को पर्दा रहेगा। श्रद्घालुओं से निवेदन है कि पर्दा बन्द रहने के समय धैर्य बनाकर रखें एवं श्री राम नाम संकीर्तन व प्रभु का भजन करते रहे। रात्रि 11:00 बजे तक दर्शन का क्रम पूर्ववत चलता रहेगा।परिस्थिति अनुसार भोग एवं शयन आरती होगी। शयन आरती के बाद प्रसाद मन्दिर निकास मार्ग पर मिलेगा।
– एजेंसी
- Agra News: अखिलेश यादव के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर सपा कार्यकर्ताओं ने रक्तदान कर लिया जनसेवा का संकल्प - June 30, 2025
- ताजमहल के पास फायरिंग कर भागे आरोपी को सात घंटे के अंदर आगरा पुलिस ने लखनऊ से दबोचा - June 30, 2025
- Agra News: दो साल की मासूम खेलते-खेलते गर्म पानी के भगौने में गिरी, बुरी तरह झुलसी, इलाज जारी - June 30, 2025